ATM कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था पूरा गिरोह, पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

सहारनपुर पुलिस का क्राइम कंट्रोल ऑपरेशन लगातार जारी है। एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 1 सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कामयाबी है, बीते 5 दिन पूर्व भी ऐसे ही गिरोह के पांच सदस्यों को पहले भी सहारनपुर पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

/ Updated: May 10 2022, 07:06 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सहारनपुर पुलिस का क्राइम कंट्रोल ऑपरेशन लगातार जारी है। एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 1 सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कामयाबी है, बीते 5 दिन पूर्व भी ऐसे ही गिरोह के पांच सदस्यों को पहले भी सहारनपुर पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। इसी कड़ी में आज भी सहारनपुर की थाना सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, थाना सदर बाजार पुलिस ने पांच शातिर एटीएम चोर गिरफ्तार किए हैं, साथ ही इनके कब्जे से 139 एटीएम कार्ड, 81,100 रुपए की नकदी व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

इस पूरे मामले में एसपी देहात सूरज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का इतिहास खंगाला जा रहा है।  यह लोग एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों की सहायता करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड लेकर चालाकी से बदल लिया करते थे और बाद में उनका पैसा निकाल लिया करते थे।