इंटरनेट पर युवक ने महिला को दिया टिकट का ऑफर, ब्लॉक किया तो पड़ा पीछे, लिखा- जान भी जाएगी, बदनाम भी करूंगा

एक युवक ने हिंदू संगठन से जुड़ी एक नेत्री को सोशल मीडिया पर इस कदर परेशान किया कि उसे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी व्यक्ति चुनाव लड़वाने और चुनावी टिकट दिलाने की बातें करते हुए जबरन उससे मिलने का दबाव बनाता है। 

बागपत: इंटरनेट मीडिया के सहारे आज का दौर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं इसका उपयोग अक्सर लोग गलत कामों व लोगों को परेशान करने के उद्देश्य के लिए भी करते हैं। जिस पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। इसी से जुड़ा हुआ एक मामला यूपी के बागपत जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने हिंदू संगठन से जुड़ी एक नेत्री को सोशल मीडिया पर इस कदर परेशान किया कि उसे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी व्यक्ति चुनाव लड़वाने और चुनावी टिकट दिलाने की बातें करते हुए जबरन उससे मिलने का दबाव बनाता है। 

ब्लॉक होने के बाद फर्जी आइडी बनाकर किया परेशान
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी लगातार चुनाव लड़वाने टिकट दिलाने की बातें करते हुए जबरदस्ती मिलने का दबाव बनाता है। परेशान होकर जब उसकी वाट्सएप और फेसबुक आइडी ब्लाक की गई तो उसने फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर गाली-गलौज करते हुए अशोभनीय टिप्पणी (अभद्र व्यवहार) करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपित व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देते हुए यह भी कहा कि 'इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई तो गांव समाज में उनकी छवि धूमिल कर देगा'।

Latest Videos

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
हिंदू संगठन की पीड़ित नेत्री ने बताया कि बीते 14 मई को उनके मोबाइल पर आरोपित व्यक्ति ने सात बार अपने मोबाइल नंबर तथा कई अन्य नंबरों से काल की गई। किसी और व्यक्ति से भी काल कराई गई। पीड़िता ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। वहीं, इस मामले में  कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित सुमित दांगी पुत्र कालू उर्फ कृष्णपाल निवासी ग्राम लुहारी के खिलाफ आईटी एक्ट, गाली-गलौज, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ATM कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था पूरा गिरोह, पुलिस ने 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

बागपत: घर में जबरन घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मनमर्जी कार्रवाई होने पर पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना