Inside Report: पूर्वांचल के युवाओं को नहीं छोड़ना पड़ेगा अपना प्रदेश, उनके शहर के करीब मिलेगी नौकरी

कोरोना महामारी के बाद से मोदी योगी की सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवाओं के लिए कार्य कर रही और रोजगार के नए नए अवसर दे रही है इसी क्रम में अब ये वायदा पूरा होता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लगने जा रहा है।
 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 3, 2022 9:48 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
कोरोना काल में घर से दूर नौकरी करने वालों की परेशानियों को देखते हुए पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवकों को भरोसा दिलाया था कि आने वाले समय में नौकरियों उनके शहर या प्रदेश मिलेंगी। अब ये वायदा पूरा होता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लगने जा रहा है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा मेगा जॉब फ़ेस्ट का आयोजन 4 और 5 जून को किया जा रहा है। नामी गिरामी 55 से अधिक कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। आयोजकों को अनुमान है की इस रोजगार मेले में बड़ी तादात में यूथ को रोजगार उपलब्ध होगा। 

दो दिवसीय लगेगा मेगा जॉब फेस्ट
अब युवाओं को नौकरी खोजने के लिए शहर से दूर भटकना नहीं पड़ेगा। नौकरी देने वाले खुद उनके पास आ रहे। है बस आपको अपनी काबिलियत दिखाना होगा। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ की पीआरओ व असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नवरतन सिंह ने बताया कि 4 और 5 जून को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा वाराणसी में उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा जॉब फेयर लगने जा रहा है। इस मेगा जॉब फेस्ट में करीब 55 से अधिक कंपनियों आ रही है। 

पूर्वांचल सहित आस पास के जिले के युवाओं को मिलेगा अवसर
जिससे पूर्वांचल समेत आस-पास के प्रदेशों के करीब 5000 अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि कोविड के समय के घर से दूर नौकरी कर रहे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस जॉब फेयर कास उद्देश्य ये भी है की युवाओं को उनके शहर ,आस पास या प्रदेश में ही नौकरिया मिले। इस जॉब फेयर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों निशुल्क भाग ले सकेंगे। जबकि बाहर के प्रतिभागी को 200 रुपए से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जॉब फेयर का आयोजन विश्विद्यालय परिसर में होगा

विभिन्न कम्पनियां देंगे रोजगार के अवसर
टेक्सटाइल ,ऑटोमोबाइल,सर्विस सेक्टर,कंप्यूटर साइंस ,रियल स्टेट ,सेल एंड मार्कीटिंग ,मीडिया हाउस ,वाटर इंडस्ट्री ,आईटी सॉफ्टवेयर ,बैंकिंग ,ज्वेलवरी ,एडुकेशन, ऑन लाइन एडुकेशन जैसी कई सेक्टर की कंपनी भाग ले रही है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: लखनऊ में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया
Shehzad Poonawalla LIVE: शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित
Sanjay Singh LIVE: दिल्ली जल संकट को लेकर संजय सिंह ने दिया भाषण।
Arvind Kejriwal Bail News: Delhi High Court में अरविंद केजरीवाल की सुनवाई में क्या–क्या हुआ?|HC
Sandeep Pathak LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस