मेट्रो में बर्थडे मनाने पहुंचे यूट्यूबर गौरव तनेजा को मिली जमानत, गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर हुए थे ट्रेंड

उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर गौरव तनेजा को रविवार को जमानत मिल गई। गौरव तनेजा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फ्लाइंग बीस्ट नाम से मशहूर हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में धारा 144 और महामारी एक्ट के तहत धारा 188 के उल्लंघन के आरोप में यूट्यूबर गौरव तनेजा को रविवार को जमानत मिल गई है। उन्हें शनिवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शहर में अव्यवस्था फैलाने के आरोप में गौरव तनेजा के खिलाफ एक्शन लिया गया। पुलिस ने गौरव तनेजा को उनके जन्मदिन के दिन इकट्ठा हुई भीड़ की वजह से नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही गौरव तनेजा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे। उनकी पत्नी रितु राठी ने एक इंस्टा पोस्ट में कहा था कि उन्होंने एक पूरी मेट्रो बुक की थी जिसमें वे तनेजा का जन्मदिन मनाएंगे और केक काटेंगे। उन्होंने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हम एनएमआरसी द्वारा दी गई मेट्रो की क्षमता के भीतर ही रहेंगे लेकिन हम सबसे मिलेंगे जरूर।

यूट्यूब में फ्लाइंग बीस्ट से नाम का है चैनल
गौरव तनेजा भारतीय यूट्यूबर है, जिनका यूट्यूब में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से चैनल है। कानपुर में जन्में गौरव एक कॉमर्शियल पायलट भी हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से गौरव लॉ की पढ़ाई भी कर रहे है। साल 2016 में गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल पर मसल टीवी प्रारंभ किया था जो मुख्य रूप से फिटनेस के बारे में है। इतना ही नहीं उनके चैनल पर दो मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। दिसंबर 2017 में उन्होंने अपना दैनिक ब्लॉग यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट प्रारंभ किया। जिसमें उनके लाखों के सब्सक्राइबर्स हैं। कुछ दिनों पहले गौरव अपनी पत्नी रितु राठी के साथ स्टार प्लस के स्मार्ट जोड़ी शो में नजर आए थे। यहां से उनकी पहले से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई। गौरव तनेजा के इंस्टाग्राम पर 33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Latest Videos

जन्मदिन मनाने की सूचना इंस्टाग्राम पर दी
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यूट्यूबर ने जन्मदिन मनाने के लिए मेट्रो के चार कोच बुक कराए थे। लेकिन उससे पहले ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान गौरव के साथ उनकी पत्नी रितु भी थी। जानकारी के अनुसार बुकिंग के एवज में गौरव ने 60 हजार रुपए एनएमआरसी में जमा कराए थे। मेट्रो में बुकिंग के दौरान ही प्रबंधन ने स्पष्ट किया था कि हर कोच में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति है। दरअसल बीते शनिवार को यूट्यूबर गौरव तनेजा अपनी पत्नी साथ 36वां जन्मदिन मानने आए थे। गौरव के जन्मदिन मनाने की सूचना यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम से फालोअर्स को दी थी। जिसमें कहा गया था कि गौरव अपना जन्मदिन मनाने के लिए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर आएंगे। एडीसीपी ने बताया कि इसके बारे में यूट्यूबर गौरव तनेजा ने पुलिस को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी थी। शहर में धारा 144 लागू है। जिसके तहत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक लोगों को खड़े होने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही आरोपित यूट्यूबर के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अव्यवस्था फैलाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। 

'तुम्हारी मां गिर गई और खून बह रहा है' कहकर किशोरी को बाहर ले गया आरोपी, असलहे दिखाकर बनाया हैवानियत का शिकार

घर के सामने थूकने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, विवाद के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल

बकरीद पर कुर्बानी से ठीक पहले चोरी हुआ बकरा, जिलाधिकारी ने इस तरह से लौटाई महिला की खोई मुस्कान

PUBG और वीडियो के लिए हुआ था विवाद, रानी की मेहरबानी से हुआ मासूम की हत्या का खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड