सुरेंद्र बने इमरान ने दोस्ती और प्यार के बाद दिया न भूलने वाला जख्म, कहा- नहीं करोगी ऐसा तो कैसे बनोगी मुसलमान

Published : Jul 10, 2022, 02:53 PM IST
सुरेंद्र बने इमरान ने दोस्ती और प्यार के बाद दिया न भूलने वाला जख्म, कहा- नहीं करोगी ऐसा तो कैसे बनोगी मुसलमान

सार

इज्जतनगर में लव जिहाद का मामला सामने आया। यहां इमरान नाम के युवक ने सुरेंद्र बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसकी अश्लील फोटो ले लीं। शादी के बाद युवक उस पर मीट खाने का दबाव बना रहा है। 

बरेली: इज्जतनगर के बिहारमान नगला निवासी इमरान ने सुरेंद्र बनकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। प्यार के नाम पर संबंध बनाने के साथ ही उसकी अश्लील फोटो खींचकर धर्म परिवर्तन करवा निकाह कर लिया। इसके बाद आरोपी ने मीट खाने का दबाव बनाया और युवती को छोड़कर फरार हो गया। युवती ने इज्जतनगर थाने में मामले को लेकर इमरान और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

शारीरिक संबंध बनाने के साथ धोखे से खींची अश्लील फोटो
पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले वह कंप्यूटर कोर्स सीखने के लिए जाती थी। वहां एक लड़के से उसकी जान-पहचान हो गई। लड़का मेडिकल स्टोर चलाता था और उसने अपना नाम सुरेंद्र बताया। दोनों के बीच प्यार हुआ और सुरेंद्र ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इसी बीच मौका पाकर उसने अश्लील फोटो भी खींच ली। बाद में युवती को पता लगा कि सुरेंद्र असल में इमरान खान है। इस बीच इमरान ने युवती पर दबाव बनाकर उसका धर्म भी परिवर्तन करवाया और 26 मई 2020 को दोनों ने निकाह कर लिया। 

'मीट नहीं खाएगी तो मुसलमान कैसे बनेगी'
निकाह के बाद युवक इमरान ने युवती का उत्पीड़न शुरू किया और कहा कि जब तक वह मीट नहीं खाएगी तो मुसलमान कैसे बनेगी। जब युवती ने मीट खाने से इंकार किया तो उसे यातनाएं दी जाने लगीं। कई दिनों तक उसे भूखा प्यासा रखा जाता और मारपीट की जाती। तकरीबन छह माह तक साथ रहने के बाद  इमरान उसे चोड़कर चला गया। जिसके बाद युवती ने इज्जतनगर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने जब इमरान को पकड़ा तो वह बरेली में किसी की गाड़ी चला रहा था। मामले में खुद पर एक्शन होता देख इमरान और उसके परिजनों ने समझौता कर लिया। इसके छह माद बाद इमरान फिर से युवती को छोड़कर फरार हो गया है। मामले में युवती दोबारा पुलिस के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची है। 

अलीगढ़ में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में गई पिता-पुत्री की जान, पुलिस की मौजदूगी में भी चलती रही गोलियां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह
नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं