वीडियो डेस्क। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने मंगलवार को अपनी नई मिड-साइज सेडान वर्टस (mid-size sedan Virtus) को अन्वील किया है, ये फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) की जगह लेगी।
वीडियो डेस्क। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने मंगलवार को अपनी नई मिड-साइज सेडान वर्टस (mid-size sedan Virtus) को अन्वील किया है, ये फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) की जगह लेगी। नई मिडसाइज सेडान मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया (Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City and Skoda Slavia) जैसे कारों से मुकाबला करेगी। इसके फीचर्स और स्पेसफिकेशन ऐसे हैं कि कस्टमर्स को कहीं और जाने की जरुरत ही नहीं होगी, देखें इसका अलहदा अंदाज....