आम्रपाली दुबे ने कहा - आपका  मन नहीं करता मुझे Kiss करने को, बॉयफ्रेंड को समझाया अमीरों का शौक

आम्रपाली दुबे ने कहा - आपका मन नहीं करता मुझे Kiss करने को, बॉयफ्रेंड को समझाया अमीरों का शौक

Published : Sep 15, 2022, 04:19 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इसी गेटअप में एक और रील शेयर की है। इसमें वो कहती हैं कि सोनम का बॉयफ्रेंड तो उसे यानि सोनम को रोज किस करता है, तुम्हारा मन नहीं करता है। इस पर उसका प्रेमी जो जवाब देता है, उसपर आम्रपाली का रिेएक्शन देखने लायक है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey  You do not feel like kissing :  आम्रपाली दुबे ( amrapali dubey) भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। वे बेहद टेलेंटिड हैं। इस  समय तो दंगल टीवी पर उनका एक ऐड भी बहुत किया जा रहा है। वे एक नवोदित एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस कराती दिख रही हैं। वहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मज़ेदार रील शेयर की है। पहली रील में वो अपने को- एक्टर के साथ कुर्सी पर बैठी हुई दिख रही हैं, जो एक कांच के गिलास में कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं, इस गिलास  के बारे में जब आम्रपाली पूचती हैं, तो वह कहता है ये पीना तो अमीरो का शौक है, इसके बाद जो आम्रपाली कहती हैं, वो बताने से ज्यादा देखने में मज़ा आता है। 

वहीं आम्रपाली दुबे ने इसी गेटअप में एक और रील शेयर की है। इसमें वो कहती हैं कि सोनम का बॉयफ्रेंड तो उसे यानि सोनम को रोज किस करता है, तुम्हारा मन नहीं करता है। इस पर उसका प्रेमी जो जवाब देता है, उसपर आम्रपाली का रिेएक्शन देती हैं, वो भी बहुत शानदार है। हमने आपके लिए दोनों वीडियो को क्लिप किया है।  

01:10यूरोप में वेकेशन सेलीब्रेट कर भारत लौटी पटौदी फैमिली, सैफ अली खान, करीना कपूर जेह, तैमूर हुए स्पॉट
01:42भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल-आकांक्षा पुरी की एयरपोर्ट पर मस्ती, Watch Video
01:04आश्रम 3 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने गरीब बच्चों के लिए किया ऐसा काम, हर जगह हो रही तारीफ, देखें वीडियो
24:27घटिया सिंगर्स और डबल मीनिंग गानों ने बिगाड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि, दिग्गज एक्टर का खुलासा
01:38'गुमराह' की स्क्रीनिंग में जुटी पूरी टीम, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने दिए स्टनिंग पोज
03:15कन्या भोज में पवन सिंह ने खुद परोसा खाना, VIRAL VIDEO देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स
00:47भड़कीले-छोटे कपड़े पहन अक्षय सिंह ने खुद को बताया कातिल हसीना, VIRAL VIDEO देख लोगों ने की गंदी बात
00:49Natu Natu गाने पर जमकर नाची ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वैनिटी वैन में ही जमकर लगाए ठुमके
01:18Lakme Fashion Week 2023 : मलाइका अरोड़ा, शोभिता ने ट्रेडीशनल ड्रेस में दिखाई नज़ाकत, रैंप वॉक के वीडियो हुए वायरल
00:59VIRAL VIDEO में देखें पापा के साथ ठुमके लगाती अक्षरा सिंह, इसलिए हो रही बाप-बेटी की तारीफ