भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इसी गेटअप में एक और रील शेयर की है। इसमें वो कहती हैं कि सोनम का बॉयफ्रेंड तो उसे यानि सोनम को रोज किस करता है, तुम्हारा मन नहीं करता है। इस पर उसका प्रेमी जो जवाब देता है, उसपर आम्रपाली का रिेएक्शन देखने लायक है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey You do not feel like kissing : आम्रपाली दुबे ( amrapali dubey) भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। वे बेहद टेलेंटिड हैं। इस समय तो दंगल टीवी पर उनका एक ऐड भी बहुत किया जा रहा है। वे एक नवोदित एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस कराती दिख रही हैं। वहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मज़ेदार रील शेयर की है। पहली रील में वो अपने को- एक्टर के साथ कुर्सी पर बैठी हुई दिख रही हैं, जो एक कांच के गिलास में कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं, इस गिलास के बारे में जब आम्रपाली पूचती हैं, तो वह कहता है ये पीना तो अमीरो का शौक है, इसके बाद जो आम्रपाली कहती हैं, वो बताने से ज्यादा देखने में मज़ा आता है।
वहीं आम्रपाली दुबे ने इसी गेटअप में एक और रील शेयर की है। इसमें वो कहती हैं कि सोनम का बॉयफ्रेंड तो उसे यानि सोनम को रोज किस करता है, तुम्हारा मन नहीं करता है। इस पर उसका प्रेमी जो जवाब देता है, उसपर आम्रपाली का रिेएक्शन देती हैं, वो भी बहुत शानदार है। हमने आपके लिए दोनों वीडियो को क्लिप किया है।