भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कातिलाना डांस करती और दिलकश अदाएं दिखाती नजर आ रही है। उनके वीडियो को देख फैन्स घायल हो रहे और डांस मूव्स की जबरदस्त तारीफ कर रहे है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम गर्ल नम्रता मल्ला (Namrita Malla) ने एक बार फिर अपना डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे बेहद कातिलाना पोज देती नजर आ रही है। काली ब्रा और माइक्रो मिनी पहन जिस अदा वे डांस कर रही है, उससे फैन्स घायल हो रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले वे दिलकश और कातिलाना अदाएं दिखा रही है और फिर जैसे ही उन्होंने धीरे-धीरे अपनी कमर मटकाई, फैन्स के दिलों की धड़कने भी बढ़ने लगी। उनके वीडियो पर फैन्स कमेंट्स भी कर रहे है। एक ने लिखा- सुपर सेक्सी सेक्सी सेक्सी। एक अन्य ने लिखा- ब्यूटीफुल बेब और सेक्सी हॉट फिगर। एक और ने उनके फीगर की तारीफ करते हुए लिखा- ब्यूटीफुल फिगर। एक बोला- ओ माय गॉड आपने तो आग लगा दी। एक ने नम्रता के डांस की तारीफ करते हुए लिखा- शानदार शेक्स। एक ने लिखा- सुपर सेक्सी-हॉटी। इसी तरह कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की। आपको बता दें कि नम्रता ने भोजपुरी फिल्मों में कम और म्जूजिक वीडियो में ज्यादा काम किया। लोग उनकी अदाएं और डांस मूव्स के दीवाने है। बैले डांस में माहिर नम्रता ने साउथ की कुछ फिल्मों में भी आइटम नंबर किए है।
ये भी पढ़ें
चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल
ऐसे आया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आइडिया, क्या आप जानते हैं शो से जुड़ी ये चौंकाने वाली बातें
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट
लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT