भोजपुरी में 'लूलिया' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निधी झा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लॉकडाउन की वज से उन्हें घर में रहना पड़ रहा है और इसी बीच उन्होनें पुराने दिनों को याद किया है। ऐसे में निधी झा ने अपना एक पुराना टिकटॉक वीडियो शेयर किया है।
मुंबई. भोजपुरी में 'लूलिया' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निधी झा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लॉकडाउन की वज से उन्हें घर में रहना पड़ रहा है और इसी बीच उन्होनें पुराने दिनों को याद किया है। ऐसे में निधी झा ने अपना एक पुराना टिकटॉक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो किसी फिल्म या गाने की शूटिंग सेट पर चाय बना रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस को लोग चाय बनाते देख मजाक उड़ा रहे हैं और नसीहत दे रहे हैं कि वो टिकटॉक को डिलीट कर दें। इसके साथ ही कई तो मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक ने लिखा, 'चाय बनाओ मगर टिकटॉक नहीं।' इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही निधी ने कैप्शन लिखा, 'शूटिंग सेट्स को बहुत मिस कर रही हूं।' बता दें, भोजपुरी में निधी को सॉन्ग 'लूलिया' से जबरदस्त पहचान मिली। उनका नाम लोगों के जुबान पर चढ़ गया।