भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का वीडियो सॉन्ग 'भतार को भी भूल जाओगी...' वायरल हो रहा है।
मुंबई. भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का वीडियो सॉन्ग 'भतार को भी भूल जाओगी...' वायरल हो रहा है। इस गाने को अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को 2019 फरवरी में रिलीज किया गया था। इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है। बता दें, ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'मैनें उनको सजन चुन लिया...' का आइटम नंबर था। इस मूवी की यूट्यूब पर 15 अगस्त को लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी। फिल्म ने भी खूब धमाल मचाया था। इसमें पवन सिंह और काजल राघवानी ने लीड रोल प्ले किया था। देवेंद्र तिवारी के डायरेक्शन में मूवी को बनाया गया था।