चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा ने महाकाल भोलेबाबा के कांवर गीत का अल्बम 'महाकाल के पावर' गाया है
मुंबई. चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा ने महाकाल भोलेबाबा के कांवर गीत का अल्बम 'महाकाल के पावर' गाया है, जिसमें 'परसादी ले लें बम जी' कांवर गीत को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। या यूं कहें कि राकेश मिश्रा को महाकाल के पावर का आशीर्वाद मिल रहा है। म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर इस गीत को 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। राकेश मिश्रा ने अपनी मधुर गायन शैली में सावन के पावन महीना में भक्तिमय प्रस्तुति दी है। यह कांवर गीत अजय बच्चन ने लिखा है, जबकि संगीतकार मनोज बंटी एवं रोशन सिंह हैं।
गाए एक से एक कांवर गीत
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन माह में कांवरिया बम के लिए राकेश मिश्रा एक से बढ़कर एक कांवर गीत लेकर आये हैं। जिसे बाबा को जल चढ़ाने जाने वाले कांवरिया गण बड़े भाव से सुनते, गाते और गुनगुनाते हैं।
राकेश मिश्रा ने दिया धन्यवाद
विदित हो कि कांवर गीत के अलबम को मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सफलता का श्रेय शिव भक्तों, अपने श्रोताओं और फैन्स को देते हुए राकेश मिश्रा ने म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार को तहेदिल से धन्यवाद दिया और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया।