भोलेबाबा पर इस शख्स ने गाया गाना, 21 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा ने महाकाल भोलेबाबा के कांवर गीत का अल्बम 'महाकाल के पावर' गाया है

मुंबई. चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा ने महाकाल भोलेबाबा के कांवर गीत का अल्बम 'महाकाल के पावर' गाया है, जिसमें 'परसादी ले लें बम जी' कांवर गीत को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। या यूं कहें कि राकेश मिश्रा को महाकाल के पावर का आशीर्वाद मिल रहा है। म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर इस गीत को 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। राकेश मिश्रा ने अपनी मधुर गायन शैली में सावन के पावन महीना में भक्तिमय प्रस्तुति दी है। यह कांवर गीत अजय बच्चन ने लिखा है, जबकि संगीतकार मनोज बंटी एवं रोशन सिंह हैं। 

गाए एक से एक कांवर गीत

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन माह में कांवरिया बम के लिए राकेश मिश्रा एक से बढ़कर एक कांवर गीत लेकर आये हैं। जिसे बाबा को जल चढ़ाने जाने वाले कांवरिया गण बड़े भाव से सुनते, गाते और गुनगुनाते हैं।

राकेश मिश्रा ने दिया धन्यवाद

विदित हो कि कांवर गीत के अलबम को मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सफलता का श्रेय शिव भक्तों, अपने श्रोताओं और फैन्स को देते हुए राकेश मिश्रा ने म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार को तहेदिल से धन्यवाद दिया और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया।

01:10यूरोप में वेकेशन सेलीब्रेट कर भारत लौटी पटौदी फैमिली, सैफ अली खान, करीना कपूर जेह, तैमूर हुए स्पॉट01:42भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल-आकांक्षा पुरी की एयरपोर्ट पर मस्ती, Watch Video01:04आश्रम 3 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने गरीब बच्चों के लिए किया ऐसा काम, हर जगह हो रही तारीफ, देखें वीडियो24:27घटिया सिंगर्स और डबल मीनिंग गानों ने बिगाड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि, दिग्गज एक्टर का खुलासा01:38'गुमराह' की स्क्रीनिंग में जुटी पूरी टीम, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने दिए स्टनिंग पोज03:15कन्या भोज में पवन सिंह ने खुद परोसा खाना, VIRAL VIDEO देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स00:47भड़कीले-छोटे कपड़े पहन अक्षय सिंह ने खुद को बताया कातिल हसीना, VIRAL VIDEO देख लोगों ने की गंदी बात00:49Natu Natu गाने पर जमकर नाची ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वैनिटी वैन में ही जमकर लगाए ठुमके01:18Lakme Fashion Week 2023 : मलाइका अरोड़ा, शोभिता ने ट्रेडीशनल ड्रेस में दिखाई नज़ाकत, रैंप वॉक के वीडियो हुए वायरल00:59VIRAL VIDEO में देखें पापा के साथ ठुमके लगाती अक्षरा सिंह, इसलिए हो रही बाप-बेटी की तारीफ