नम्रता मल्ला ने फ्रेंडशिप डे पर सहेलियों सहित जमकर मस्ती की है। दो सहेलियों के साथ या बचपन वाला डांस परफॉर्म किया है। एक्ट्रेस ने घेरा बनाकर Oh nanana पर अपनी अदाएं दिखाई हैं। इसके बाद नम्रता ने एक और सेंसुअस डांस आयटम पेश किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla had fun with friends : आज अगस्त महीने का पहला रविवार है, पूरी दुनिया में इस दिन को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है। वहीं बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में दोस्तों के साथ मस्ती का दौरा जारी है। नम्रता मल्ला ने एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वे दो सहेलियों के साथ बचपन वाला डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस डांस वीडियो में वे दो लड़कियों के साथ घेरा बनाकर बेहतरीन डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं। इसमें उन्होंने शानदार कैप्शन भी दिया है। Oh nanana कहते हुए तीनों ने एक दूसरे के बांहें थाम रखी हैं। वहीं इसमें वे मैच करते डांस मूव्स दिखाते हुए नज़र रही हैं।
वहीं इसके बाद नम्रता मल्ला ने एक और सेंसुअस डांस आयटम पेश किया है। इसमें नम्रता मल्ला ने माइक्रो मिनी पेंट, छोटी सी ब्रा पहनकर किया एनर्जेटिक डांस मूव्स दिखाए हैं। इंग्लिश गाने पर सेक्सी मूव्स के साथ उन्होंने कहा- Touch it, इसमें नम्रता ब्लैक बैकग्राउंड पर कलरफुल ट्यूब ब्रा पहने हैं, वहीं इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर की माइक्रो मिनी पेंट पहना है । बालों का पोनी किया है, वहीं न्यूड मेकअप के साथ लुक को पूरा किया है।