जहां पूरे देश में होली सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, भोजपुरी स्टार्स भी इसके दो-तीन दिन पहले से ही जश्न मना रहे हैं। ऐसे में निरहुआ यानी की दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे और चिंटू पांडे का होली सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।
मुंबई. जहां पूरे देश में होली सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, भोजपुरी स्टार्स भी इसके दो-तीन दिन पहले से ही जश्न मना रहे हैं। ऐसे में निरहुआ यानी की दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे और चिंटू पांडे का होली सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें निरहुआ यूपी बिहार वाली होली के गाने में जमकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, खेसारी 'भतीजा तोर मइयो जिंदाबाद' गाने में जबरदस्त डांस मूव्ज दिखा रहे हैं। दरअसल, होली का ये वीडियो किसी प्रोग्राम 'जोगीरा सारारारा' का है। इसे दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और ये होली के मौके पर 10 मार्च को टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा।