इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड यानी की IBFA 2019 का शुक्रवार 6 दिसंबर को सिंगापुर में आगाज हुआ। इस शाम भोजपुरी के तमाम सितारों ने शो में शिरकत की। इस बार आईबीएफए पांचवा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड है।
मुंबई. इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड यानी की IBFA 2019 का शुक्रवार 6 दिसंबर को सिंगापुर में आगाज हुआ। इस शाम भोजपुरी के तमाम सितारों ने शो में शिरकत की। इस बार आईबीएफए पांचवा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड है। इसमें राजनीति से वक्त निकालकर मनोज तिवारी और रवि किशन भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही स्पेशल गेस्ट के तौर पर सनी देओल भी शो का हिस्सा बने थे। निरहुआ यानी दिनेशलाल यादव, आम्रपाली दुबे, पवन सिंह, काजल राघवानी, लूलिया यानी की निधी झां, भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह, मधु शर्मा, शुभि शर्मा और अन्य स्टार्स ने शो में शिरकत की थी। इसके अलावा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और एक्ट्रेस जरीन खान भी शो का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने अजय देवगन के गाने पर जमकर डांस किया। वहीं, सनी लियोनी ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' के गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी। साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने पंजाबी गाने 'लौंग लाची' पर बेस्ट परफॉर्मेंस दी।