देशभर में कोरोना को लेकर सरकार इससे बचाव के लिए तमाम तरीके तलाश रही है। ऐसे में इस वायरस पर रोकताम पाने के लिए देशभर में सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है। ऐसे में आम लोगों समेत तमाम स्टार्स घर में रहने को मजबूर हैं।
मुंबई. देशभर में कोरोना को लेकर सरकार इससे बचाव के लिए तमाम तरीके तलाश रही है। ऐसे में इस वायरस पर रोकताम पाने के लिए देशभर में सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है। ऐसे में आम लोगों समेत तमाम स्टार्स घर में रहने को मजबूर हैं। घर से बाहर ना निकल पाने की वजह से सभी स्टार्स इन दिनों बोर हो रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स घर में टाइम पास करने के लिए कोई ना कोई तरकीब निकाल रहे हैं। कोई घर का काम कर रहा है तो कोई खाना पका रहा है। अब मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ बॉक्सिंग कर रही हैं। वो गुस्से में पति की जमकर धुलाई करती नजर आ रही हैं। विक्रांत ने पत्नी मोनालिसा का ये वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है, 'चलो लड़ाई करें, मोनालिसा ने धोखे से मारा।' बता दें, मोनालिसा इन दिनों अपने पुराने दिनों काफी याद कर रही हैं और फोटोज वीडियोज शेयर कर रही हैं।