मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत ने पत्नी के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों साथ में टिक टॉक वीडियो बना रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं।
मुंबई. मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत ने पत्नी के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों साथ में टिक टॉक वीडियो बना रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। इसमें मोनालिसा पहले विक्रांत से पूछती हैं कि क्या वो मोटी हो गई हैं, तो इस पर विक्रांत कहते हैं नहीं तो फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि सही-सही बताओ तो फिर पति डरता हुआ कहता है कि हां थोड़ी सी मोटी हो गई हो। पति के मुंह से इतना सुनते ही मोनालिसा गुस्से से आग बबूला हो जाती हैं और विक्रांत सिंह की मजकर कुटाई करती हैं। एक्ट्रेस का पति के साथ मस्ती वाला वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। विक्रांत को पिटते हुए देख एक यूजर ने लिखा, 'शेर का शिकार हो गया।' वहीं, इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही विक्रांत सिंह ने हैरानी जताते हुए कैप्शन लिखा, 'गजब है यार।' बता दें, मोनालिसा और विक्रांत सिंह दोनों ही इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।