मोनालिसा ने चांदनी पर किया सेक्सी डांस, पति ने पड़ोसन की कमर पर देखा टैटू तो हो गई नाराज़

मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत के साथ फनी रील पर एक्ट करती दिख रही हैं। इसमें मोनालिसा पति को बताती हैं कि उन्होंने पड़ोसन की कमर पर एक बड़ा सा काला  दाग देखा है। इस पर विक्रांत क जवाब देखकर आप चौंक जाएंगे...

एंटरटेनेमेंट डेस्क, Monalisa showed deep cleavage saying Chandni : मोनालिसा का टीवी स्टार से सोशल मीडिया क्वीन बनने तक का सफर बेहद रोमांचक रहा है। वे अब हरदिन अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपडेट करती हैं। इस समय मोनालिसा को रील बनाने का भी जुनून सवार है। एक्ट्रेस ने चांदनी फिल्म के गाने मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां हैं, गाने पर परफॉर्मेंस दिखाई है। इस बीच साउंड ट्रेक बंद हो जाता है, जिस पर वो कॉमेन्ट्री करती दिखती हैं। इसके बाद वो बन्नो की मेंहदीं क्या कहना पर अपने डांस मूव्स दिखाती हैं। 

वहीं इससे पहले उन्होंने एक और मज़ेदार वीडियो शेयर किया है। इसमें मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत के साथ फनी रील पर एक्ट करती दिख रही हैं। इसमें मोनालिसा पति को बताती हैं कि उन्होंने पड़ोसन की कमर पर एक बड़ा सा काला  दाग देखा है। जिसपर विक्रांत सहज मेंजवाब देते हैं कि वो तो टैटू है। इसके बाद दोनों के एक्सप्रेशन देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी।  

01:10यूरोप में वेकेशन सेलीब्रेट कर भारत लौटी पटौदी फैमिली, सैफ अली खान, करीना कपूर जेह, तैमूर हुए स्पॉट01:42भोजपुरी हिट मशीन खेसारी लाल-आकांक्षा पुरी की एयरपोर्ट पर मस्ती, Watch Video01:04आश्रम 3 की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने गरीब बच्चों के लिए किया ऐसा काम, हर जगह हो रही तारीफ, देखें वीडियो24:27घटिया सिंगर्स और डबल मीनिंग गानों ने बिगाड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि, दिग्गज एक्टर का खुलासा01:38'गुमराह' की स्क्रीनिंग में जुटी पूरी टीम, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर ने दिए स्टनिंग पोज03:15कन्या भोज में पवन सिंह ने खुद परोसा खाना, VIRAL VIDEO देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स00:47भड़कीले-छोटे कपड़े पहन अक्षय सिंह ने खुद को बताया कातिल हसीना, VIRAL VIDEO देख लोगों ने की गंदी बात00:49Natu Natu गाने पर जमकर नाची ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वैनिटी वैन में ही जमकर लगाए ठुमके01:18Lakme Fashion Week 2023 : मलाइका अरोड़ा, शोभिता ने ट्रेडीशनल ड्रेस में दिखाई नज़ाकत, रैंप वॉक के वीडियो हुए वायरल00:59VIRAL VIDEO में देखें पापा के साथ ठुमके लगाती अक्षरा सिंह, इसलिए हो रही बाप-बेटी की तारीफ