मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत के साथ फनी रील पर एक्ट करती दिख रही हैं। इसमें मोनालिसा पति को बताती हैं कि उन्होंने पड़ोसन की कमर पर एक बड़ा सा काला दाग देखा है। इस पर विक्रांत क जवाब देखकर आप चौंक जाएंगे...
एंटरटेनेमेंट डेस्क, Monalisa showed deep cleavage saying Chandni : मोनालिसा का टीवी स्टार से सोशल मीडिया क्वीन बनने तक का सफर बेहद रोमांचक रहा है। वे अब हरदिन अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अपडेट करती हैं। इस समय मोनालिसा को रील बनाने का भी जुनून सवार है। एक्ट्रेस ने चांदनी फिल्म के गाने मेरे हाथों में नौ-नौ चूडियां हैं, गाने पर परफॉर्मेंस दिखाई है। इस बीच साउंड ट्रेक बंद हो जाता है, जिस पर वो कॉमेन्ट्री करती दिखती हैं। इसके बाद वो बन्नो की मेंहदीं क्या कहना पर अपने डांस मूव्स दिखाती हैं।
वहीं इससे पहले उन्होंने एक और मज़ेदार वीडियो शेयर किया है। इसमें मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत के साथ फनी रील पर एक्ट करती दिख रही हैं। इसमें मोनालिसा पति को बताती हैं कि उन्होंने पड़ोसन की कमर पर एक बड़ा सा काला दाग देखा है। जिसपर विक्रांत सहज मेंजवाब देते हैं कि वो तो टैटू है। इसके बाद दोनों के एक्सप्रेशन देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी।