वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां सरकार तमाम कोशिशें कर रही है और जनता भी लॉकडाउन का पालन कर घर में रह रही है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ में जंग में रवि किशन ने नया तरीका निकाला और घर में ही बेटे के साथ मृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं और विश्व के स्वास्थ और शांति के लिए कामना कर रहे हैं।
मुंबई. वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां सरकार तमाम कोशिशें कर रही है और जनता भी लॉकडाउन का पालन कर घर में रह रही है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ में जंग में रवि किशन ने नया तरीका निकाला और घर में ही बेटे के साथ मृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं और विश्व के स्वास्थ और शांति के लिए कामना कर रहे हैं। एक्टर चाहते हैं कि यह महामारी जल्द से जल्द हमेशा के लिए खत्म हो जाए। रवि किशन ने हवन करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो बेटे के साथ हवन करते दिख रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश कोरोना से लड़ाई के लिए जिस तरह से एकजुट हुआ है, वह अपने आप में मिसाल है। पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर वो शुरू से ही इस जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता रहे हैं।
रवि किशन इसमें धोती पहने और बढ़ी दाढ़ी के साथ रुद्राक्ष पहने दिखाई दे रहे हैं। रवि ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में भी हवन किया गया है और विश्व शांति और स्वास्थ्य की अपील की गई है। सांसद ने दोहराया कि वह देशहित में अपनी संस्कृति और लोगों को बचाए रखने के लिए हमेशा पहली पंक्ति में खड़े मिलेंगे।