घटना छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत देवरिया गांव के समीप की है। मृतक तीनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव निवासी बताए जा रहे हैं। जहां बिहार पुलिस की बस और बाइक की भिड़ंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
वीडियो डेस्क। बिहार में पुलिस (Bihar police) की बस और बाइक एक्सीडेंट (bus and bike accident) का एक दर्दनाक वीडियो (video) सामने आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम सिताबदियारा से पुलिस की बस जवानों को लेकर लौट रही थी। तभी बस ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग (Chhapra-Siwan Main Road) पर बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस एक युवक को बाइस समये 100 गज तक घिसटती हुई चली गई जिससे बस और बाइक में आग लग गई। युवक बस के नीचे जलता रहा। घटना छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत देवरिया गांव के समीप की है। मृतक तीनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव निवासी बताए जा रहे हैं।