फैशन शो में 48 साल की मलाइका अरोड़ा ने लूटी महफ़िल, VIDEO में देखें एंट्री पर कैसे बज उठीं सीटियां

FDCI इंडिया कॉउचर वीक 2022 से मलाइका अरोड़ा के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे ब्लैक कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में एकदम स्टनिंग लग रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)  बुधवार को नई दिल्ली में थीं। वे यहां फैशन डिजाइनर जोड़ी  रोहित गांधी और राहुल खन्ना की शो स्टॉपर के रूप में FDCI इंडिया कॉउचर वीक 2022 (FDCI India Couture Week 2022) में शामिल होने पहुंची थीं। 48 साल की मलाइका इस दौरान वहां मौजूद अच्छी-अच्छी मॉडल्स पर भारी पड़ीं। जैसे ही शो में मलाइका अरोड़ा की एंट्री हुई, वैन्यू तालियों और सीटियों से गूंज उठा। इस अवसर पर उन्होंने ब्लैक कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना था, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इवेंट से मलाइका की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खुद मलाइका ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो-वीडियो के जरिए अपना लुक फैन्स के साथ साझा किया है। गौरतलब है कि FDCI इंडिया कॉउचर वीक ने दो साल के बाद वापसी की है। इससे दो साल तक कोरोना महामारी के कारण यह फैशन शो नहीं हो पाया था।

 और पढ़ें...

थाई-हाई स्लिट गाउन में रैम्प पर उतरीं मलाइका अरोड़ा, लोगों ने किए 'बुढ़िया पागल हो गई' जैसे कमेंट

वरुण धवन के अब तक के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनी 'बवाल', शूटिंग पर हर दिन आ रहा 2.5 करोड़ रुपए का खर्च

दिशा पाटनी के साथ बेटे टाइगर के ब्रेकअप पर सामने आया जैकी श्रॉफ का रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

INSIDE PHOTOS: धनुष ने 150 करोड़ खर्च कर खरीदा 19000 वर्गफीट का बंगला! लेकिन जहां रहते हैं, वह घर भी है आलिशान

 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more