अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच दिल्ली में हुए एक इवेंट से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक स्पेशल डांसर के साथ डांस कर रहे हैं। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में वे इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में टीम के साथ दिल्ली पहुंचे। यहां अक्षय ने एक इवेंट में भाग लिया जहां से उनका यह वीडियो वायरल है। इस वीडियो में अक्षय एक स्पेशल डासंर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर खिलाड़ी के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बात करें फिल्म की तो आनंद एल राय निर्देशित 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। वहीं उनकी चार बहनों के रोल में सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना और सहजमीन कौर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।
रिलीज से पहले ही चर्चा में हैं फिल्म
बता दें कि अक्षय की यह फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को ट्रोल करने के साथ ही इसका बायकॉट करने की भी मांग की जा रही है। हाल ही में खुद अक्षय ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'यह एक आजाद देश है और यहां कोई भी कुछ भी कर सकता है। लेकिन 'रक्षाबंधन' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्में देश की इकोनॉमी में मदद करेंगी। हम सब सबसे बड़ा और महानतम देश बनने के कगार पर हैं। मैं ट्रोलर्स और मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे इन सभी चीजों में ना पड़ें।
और पढ़ें...