- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम के साथ नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे आमिर, ट्रोलर्स बोले- कुछ भी करलें, बायकॉट नहीं रुकेगा
'लाल सिंह चड्ढा' की टीम के साथ नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे आमिर, ट्रोलर्स बोले- कुछ भी करलें, बायकॉट नहीं रुकेगा
- FB
- TW
- Linkdin
आमिर खान चार साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे पूरी टीम के साथ दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ को-एक्टर्स नागा चैतन्या और मोना सिंह व फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन भी नजर आए।
इस मौके पर आमिर और फिल्म की बाकी टीम ने सेना के जवानों से बात भी की। साथ ही साथ मेमोरियल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए नागा ने लिखा, 'दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर फिल्म की टीम के साथ एक खूबसूरत सुबह बताई। क्या कमाल का अनुभव था '
मजेदार बात यह है कि फिल्म को ट्रोल और इसका बायकॉट करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर भी कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप कुछ भी कर लें, फिल्म का बायकॉट नहीं रुकेगा।'
बता दें कि इस फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखी गई है। वहीं इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। यह 1994 में रिलीज हुई मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
और पढ़ें...
मां के जन्मदिन पर लाइव आईं सुष्मिता, पीछे खड़े इस शख्स को देखकर खुली रह गईं फैंस की आंखें