'DRISHYAM 2' की हीरोइन की सरेआम इस हरकत पर भड़के लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- घर में जगह कम पड़ गई क्या?

श्रिया सरन की हालिया रिलीज फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में लगभग 64.14 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले सप्ताह में यह 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) इसके कलेक्शन के चलते सुर्खियां बटोर रही है। वहीं, दूसरी ओर इसकी हीरोइन श्रिया सरन (Shriya Saran) अपने बोल्ड अवतार के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। सोमवार को श्रिया मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उनके साथ उनके पति एंड्री कोशेव (Andrei Koscheev) भी थे। श्रिया ने वहां मौजूद पैपराजी से बात की और फिर चलते वक्त पति के साथ सरेआम लिपलॉक कर लिया। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सरेआम लिपलॉक करने पर इंटरनेट यूजर्स उन्हें ख़ूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

श्रिया का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "क्या वाहियात हरकत है। घर में Kiss कम पड़ गई, जो कैमरा देखके शो ऑफ कर रही है ये?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये तो इन्होंने अपना हुकअप स्टेप बना लिया है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "दुनिया को पता है हसबैंड-वाइफ हो। ये हरकत करना जरूरी है क्या?" एक यूजर ने लिखा है, "घर में जगह नहीं है क्या या फिर कैमरा में करना ज्यादा अच्छा लगता है।" एक यूजर का कमेंट है, "इनका दिमाग ज्यादा खराब है।"

श्रिया की साल की तीसरी फिल्म 

अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी  'दृश्यम 2' श्रिया सरन की इस साल की तीसरी फिल्म है। इस साल रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'RRR' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1135 करोड़ रुपए कमाए और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दूसरी फिल्म नाना पाटेकर के साथ 'तड़का' है, जो 4 नवम्बर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

और पढ़ें...

5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे शाहरुख़ खान का होगा सम्मान, दुबई में दिया जाएगा यह अवॉर्ड

राजामौली के पिता ने खोला 'बाहुबली', 'RRR' जैसी कहानियों के पीछे का राज, जानिए कहां से मिलती है प्रेरणा

फाइव स्टार होटल में पोर्न फ़िल्में शूट करते थे राज कुंद्रा? महाराष्ट्र पुलिस ने चार्जशीट में लगाए गंभीर आरोप

संजय दत्त से सनी लियोनी तक जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं ये 11 सेलेब्रिटी कपल, एक के तो 2 बार ट्विन्स हुए

 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब