- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- संजय दत्त से सनी लियोनी तक जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं ये 11 सेलेब्रिटी कपल, एक के तो 2 बार ट्विन्स हुए
संजय दत्त से सनी लियोनी तक जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं ये 11 सेलेब्रिटी कपल, एक के तो 2 बार ट्विन्स हुए
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) मां बन गई हैं। उन्होंने रविवार को जुड़वां बच्चों (एक बेटी और एक बेटा) को जन्म दिया। ईशा और उनके पति आनंद पीरामल ने बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा है। इसे संयोग ही कह सकते हैं कि ईशा भी अपने भाई आकाश अंबानी की जुड़वां बहन हैं। वैसे इंडिया में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके जुड़वां बच्चे हुए हैं। नजर डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ सेलेब्स और उनके जुड़वां बच्चों पर...

संजय दत्त (Sanjay Dutt) और उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं। 21 अक्टूबर 2010 को उनके जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था। संजू बाबा और मान्यता ने अपने बच्चों का नाम शाहरान और इकरा रखा है।
सनी लियोनी और उनके हसबैंड डेनियल वेबर जुड़वां बेटों के पैरेंट्स हैं। 2018 में सेरोगेसी के जरिए पैदा हुए दोनों बेटों का नाम सनी और डेनियल ने आशेर और नोह रखा है। इससे पहले कपल ने 2017 में बेटी निशा को गोद लिया था।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं। जून 2017 में कश्मीरा ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया, जिनका नाम कपल ने रियान और कृष्नांग रखा है।
एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा और उनके हसबैंड जीन गुडइनफ जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं। नवम्बर 2021 में सेरोगेसी के जरिए उनके बच्चों का जन्म हुआ। उन्होंने बेटे का नाम जय और बेटी का नाम जिया रखा है।
फिल्ममेकर करन जौहर ने शादी नहीं की है, लेकिन वे दो बच्चों के पिता हैं। सेरोगेसी से हुए दोनों बच्चे जुड़वां हैं। फ़रवरी 2017 में जन्मे दोनों बच्चों में से बेटी का नाम करन ने रूही और बेटे का नाम यश रखा है।
एक्ट्रेस सेलिना जेटली दो बार मां बन चुकी हैं और दोनों बार उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। सेलिना जेटली और उनके हसबैंड पीटर हाग मार्च 2012 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया, जिनका नाम उन्होंने विंस्टन और विराज रखा। 2017 में सेलिना ने फिर जुड़वां बेटों आर्थर और शमशेर को जन्म दिया। हालांकि, शमशेर की कुछ समय बाद हार्ट डिफेक्ट के चलते मौत हो गई।
शॉट गन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिंह जुड़वां बेटों के पिता है। उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने 1983 जुड़वां बेटों को जन्म दिया, जिनका नाम उन्होंने लव और कुश रखा। दोनों अपनी बहन सोनाक्षी सिन्हा से 4 साल बड़े हैं।
टीवी के पॉपुलर अभिनेता हितेन तेजवानी जुड़वां बच्चों के पिता हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस गौरी प्रधान ने नवम्बर 2011 में एक साथ बेटी और बेटे को जन्म दिया। हितेन और गौरी ने बेटी का नाम कात्या और बेटे का नाम नेवान रखा।
टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू ने अक्टूबर 2016 में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया। उन्होंने अपनी बेटियों का नाम राया बेला बोहरा और विएना बोहरा रखा। अगस्त 2020 में टीजे सिद्धू ने फिर एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वनेसा स्नो बोहरा रखा है।
टीवी अभिनेता किंशुक महाजन और उनकी पत्नी दिव्या गुप्ता जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं। दिव्या ने 2017 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम सायशा और बेटे का नाम साहिर रखा है।
टीवी सीरियल 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का रोल कर चुके अभिनेता सौरभ राज जैन जुड़वां बच्चों के पिता हैं। उनकी पत्नी रिद्धिमा ने अगस्त 2017 में एक साथ बेटी और बेटे को जन्म दिया। सौरभ ने बेटी का नाम ऋषिका और बेटे का नाम ऋषभ रखा है।
एक्ट्रेस लीजा रे ने सितम्बर 2018 में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया। सेरोगेसी से हुईं इन बेटियों का नाम लीजा और उनके पति जैसन डेहनी ने सूफी और सोलेइल रखा है।
और पढ़ें...
11 साल में बॉक्स ऑफिस पर आईं कार्तिक आर्यन की 10 फ़िल्में, 3 महाडिजास्टर, एक सुपर फ्लॉप
साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें
पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे
बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।