पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी 'लाइगर' 25 अगस्त को हिंदी और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में विजय और उनकी को-एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) रविवार को नवी मुंबई के एक शॉपिंग मॉल में पहुंचे, जहां विजय के सैकड़ों फैन्स मौजूद थे। खासकर महिला प्रशंसक इतनी बड़ी तादात में पहुंचीं, जितने की उम्मीद भी नहीं की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सभी महिला फैन अपने चहेते एक्टर की एक झलक पाने के लिए पागल हो रही थीं। लेकिन इस दौरान सिचुएशन कुछ इस कदर बिगड़ी कि कई महिला प्रशंसक बेहोश हो गईं और कई रो पड़ीं।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा हो, "जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे तो चारों ओर चीख-पुकार मच गई। ऑर्गेनाइज़र्स और वालंटियर्स यह देखकर हैरान थे कि कुछ महिला फैन बेहोश हो गईं और कुछ अन्य लड़कियां रो रही थीं। कई ऐसे फैन थे जो विजय के पोस्टर और स्केच के साथ वहां मौजूद थे और उनका नाम चिल्ला-चिल्लाकर नारे लगा रहे थे।" दावा किया जा रहा है कि हालात देखते हुए विजय और अनन्या ने इवेंट बीच में ही छोड़कर वहां से जाने में भलाई समझी। क्योंकि उनके सुरक्षा अधिकारियों को सिचुएशन बदतर होने का अंदेशा था।
और पढ़ें...
2 महीने से खौफ के साए में जी रहे सलमान खान ने लिया बंदूक का लाइसेंस, कार भी बुलेट प्रूफ कराई