LIGER: विजय देवरकोंडा को देख कोई फैन हुई बेहोश तो कोई रो पड़ी, एक्टर को बीच में ही छोड़ना पड़ा इवेंट!

पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी 'लाइगर' 25 अगस्त को हिंदी और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' (Liger) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में विजय और उनकी को-एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) रविवार को नवी मुंबई के एक शॉपिंग मॉल में पहुंचे, जहां विजय के सैकड़ों फैन्स मौजूद थे। खासकर महिला प्रशंसक इतनी बड़ी तादात में पहुंचीं, जितने की उम्मीद भी नहीं की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सभी महिला फैन अपने चहेते एक्टर की एक झलक पाने के लिए पागल हो रही थीं। लेकिन इस दौरान सिचुएशन कुछ इस कदर बिगड़ी कि कई महिला प्रशंसक बेहोश हो गईं और कई रो पड़ीं।

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा हो, "जैसे ही विजय मंच पर पहुंचे तो चारों ओर चीख-पुकार मच गई। ऑर्गेनाइज़र्स और वालंटियर्स यह देखकर हैरान थे कि कुछ महिला फैन बेहोश हो गईं और कुछ अन्य लड़कियां रो रही थीं। कई ऐसे फैन थे जो विजय के पोस्टर और स्केच के साथ वहां मौजूद थे और उनका नाम चिल्ला-चिल्लाकर नारे लगा रहे थे।" दावा किया जा रहा है कि हालात देखते हुए विजय और अनन्या ने इवेंट बीच में ही छोड़कर वहां से जाने में भलाई समझी। क्योंकि उनके सुरक्षा अधिकारियों को सिचुएशन बदतर होने का अंदेशा था।

और पढ़ें...

कार्तिक-कियारा की अगली फिल्म का FIRST LOOK OUT, जानिए आखिर क्यों बदल दिया 'सत्यनारायण की कथा' का नाम?

2 महीने से खौफ के साए में जी रहे सलमान खान ने लिया बंदूक का लाइसेंस, कार भी बुलेट प्रूफ कराई

एक गलती ने 25 कमरों वाले बंगले और 7 लग्जरी कारों के मालिक भगवान दादा को कर दिया था कंगाल, चॉल में हुआ था निधन

World Breastfeeding Week: जब बच्चों को पब्लिकली ब्रैस्ट फीडिंग कराती नज़र आईं ये 11 एक्ट्रेस, देखें PHOTOS

 

02:18सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika04:59Sikandar Film: 'भाई! 3-4 दिन निकल जाने दो...' कंट्रोवर्सी के सवाल सलमान खान ने कही बहुत बड़ी बात06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा
Read more