मुंह छुपाते साली संग रेस्टोरेंट पहुंचे पोर्न केस में फंस चुके राज कुंद्रा, VIRAL वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

राज कुंद्रा 2021 में पोर्नोग्राफी केस के चलते काफी चर्चा में रहे थे। फ़रवरी 2021 में उनके मड आइलैंड के बंगले पर हुई छापेमारी के बाद साइबर पुलिस ने दावा किया था कि राज कुंद्रा आपत्तिजनक कंटेंट बनाने और उसे कुछ वेबसाइट्स पर डिस्ट्रीब्यूट करने में लिप्त थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पत्नी राज कुंद्रा (Raj Kundra) रविवार दोपहर मुंबई के बांद्रा स्थित Bizza रेस्टोरेंट में दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ पत्नी शिल्पा नहीं थीं, बल्कि उनकी साली शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) थीं। दोनों बच्चे विआन राज कुंद्रा और शमिषा शेट्टी कुंद्रा भी उनके साथ थे। राज ने इस दौरान रेड कलर की फुल स्लीव्स टी-शर्ट के साथ डेनिम पहना हुआ था तो वहीं उनकी बेटी और बेटे ने भी मैचिंग टी-शर्ट पहनी थी। दूसरी ओर शमिता ब्लू कलर के डेनिम और स्काई ब्लू कलर की टी-शर्ट में थीं।

राज कुंद्रा ने इस दौरान चेहरे को ब्लैक मास्क से छुपा रखा था। यहां तक कि वे पैपराजी की रिक्वेस्ट पर पोज देने के लिए भी नहीं रुके। उनका एटीट्यूड और चेहरे पर मास्क देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "सही है भाई। किया ही ऐसा काम है, जो मुंह छुपाकर जाना पड़ता है।" एक यूजर का कमेंट है, "ऐसे काम करते ही क्यों हो, जिसके लिए मुंह छुपाकर चलना पड़े।" एक यूजर ने लिखा है, "लगता है नया वीडियो आने वाला है।" एक यूजर का कमेंट है, "इसी मास्क की वजह से गलती से बीवी की जगह साली को लेके आ गया।"

बता दें कि राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में पोर्नोग्राफिक केस में अरेस्ट किया गया था। उस वक्त वे तकरीबन दो महीने तक जेल में रहे थे। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। पिछले साल के अंत में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि महाराष्ट्र पुलिस की ताजा चार्जशीट में राज कुंद्रा, मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे, प्रोड्यूसर मीता झुनझुनवाला और कैमरामैन राजू दुबे को होटल में पोर्न कंटेंट बनाने का दोषी ठहराया गया है।

और पढ़ें...

कमाई का यह रिकॉर्ड बनाने जा रही शाहरुख़ खान की 'पठान', इस मामले में बनेगी SRK की सबसे बड़ी फिल्म?

जानिए क्या होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कहानी, प्रोड्यूसर ने खुद उठा दिया पर्दा

जन्म से पहले ही हो गई थी इन 12 सेलेब्रिटी कपल के बच्चों की मौत, एक तो फिर कभी मां ही नहीं बन सकी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर सुनील होलकर का निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 

01:18रेस्टोरेंट में रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं सुहाना खान #shorts01:05Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts05:16Manoj Kumar के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन भावुक, दिखे अभिषेक, सलीम खान-प्रेम चोपड़ा04:20'भारत ने एक रत्न खो दिया', Manoj Kumar को यादकर Raj Babbar ने क्या कहा...09:25Manoj Kumar पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार02:18सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika04:59Sikandar Film: 'भाई! 3-4 दिन निकल जाने दो...' कंट्रोवर्सी के सवाल सलमान खान ने कही बहुत बड़ी बात06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video