राखी सावंत ने कहा कि उन्हें रणवीर सिंह के फोटोशूट में कोई न्यूडिटी नहीं दिख रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की आंखें नंगी हैं। राखी ने रणवीर को अपना दोस्त बताया और लोगों को उनके बारे में कुछ भी न बोलने की हिदायत दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में एक एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है, जो काफी वायरल हो रहा है। लोग उनके इस पोज को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। अब इस पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है। हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान जब एक पैपराजी ने राखी से पूछा कि रणवीर का नंगा फोटोशूट आया है, उसे लेकर वे क्या कहना चाहती हैं तो वे भड़क गईं। राखी ने जवाब देते हुए कहा, "तुम लोग को नंगा लगता है, तुम्हारी आंखें नंगी हैं। मुझे कहीं से नंगा नहीं लग रहा। मेरे रणवीर दोस्त के बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा।" इस दौरान जब राखी से पूछा गया कि अगर कल को उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी ने इस तरह का फोटो डाल दिया तो उनका रिएक्शन क्या होगा? जवाब में राखी बोलीं, "इनको धो डालूंगी मैं।" राखी ने इस दौरान रणवीर के इस न्यूड फोटो के पीछे की कहानी (जो जाहिरतौर पर काल्पनिक है) भी सुनाई। उन्होंने कहा कि रणवीर नहाने गए थे, इतने में दो बंदर उनके कपड़े लेकर भाग गए।
और पढ़ें...
LIGER: ट्रेलर लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह ने सरेआम उड़ा दिया मजाक
पार्टी में ड्रिंक करती दिखी अजय देवगन की 19 साल की बेटी, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बोलो जुबां केसरी
न्यूड सीन क्यों नहीं देतीं ऐश्वर्या राय? जब पत्रकार के इस सवाल पर भड़की एक्ट्रेस ने लगाई थी जमकर लताड़
कौन थी 26 साल की वह मॉडल जो Naked होकर जुहू बीच पर दौड़ी थी, दर्दनाक हादसे में हुई थी जिसकी मौत