Ram Setu: अक्षय कुमार ने 'जय श्री राम' पर परफॉर्मेंस से पहले उतारे जूते, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- नौटंकी

सिनेमाघरों में रिलीज हुईं अक्षय कुमार की पिछली तीन फ़िल्में 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन' और 'सम्राट पृथ्वीराज' बुरी तरह फ्लॉप हुईं। उन्हें अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' से बहुत उम्मीद है और दर्शकों की ओर से इसके ट्रेलर को भी काफी सराहना मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu)के प्रमोशन में व्यस्त हैं। गुरुवार को इस फिल्म का एंथम 'जय श्री राम' (Jai Shree Ram) रिलीज किया गया। इस दौरान अक्षय पूरी तरह भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आए। फैन्स की डिमांड पर अक्षय ने स्टेज पर इस एंथम पर अपनी परफॉर्मेंस दी, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो जेस्चर दिया, वह चर्चा का विषय बना हुआ है।

परफॉर्मेंस से पहले अक्षय ने उतारे जूते

दरअसल, इवेंट के दौरान जब फैन्स ने अक्षय कुमार से जय श्री राम एंथम पर परफॉर्म करने को कहा तो वे सहर्ष तैयार हो गए। उन्होंने फैन्स से भी उनका साथ देने की अपील की। इस दौरान अक्षय ने सबसे पहले अपने जूते उतारकर स्टेज के नीचे रखे और फिर उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया। उनके परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसके लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट 

अक्षय का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "अपनी बकवास फिल्म को बेचने के लिए वो कुछ भी करेगा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अभी मूवी आ रही है ना।" एक यूजर ने लिखा है, "ये अब साफ़ पता लग रहा है कि नौटंकी कर रहा है अपनी मूवी हिट कराने के लिए।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अक्ल आ गई शायद, लगता है।"

25 अक्टूबर को रिलीज होगी 'राम सेतु'

बात 'राम सेतु' की करें तो अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, सत्यदेव कंचाराना और नसर की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

Diwali 2022: 13 एक्ट्रेस, जो पत्नी बनने के बाद ससुराल में पहली बार दीपावली मनाएंगी

Ram Setu VS Thank God: दिवाली पर पहले भी दो बार हो चुकी अक्षय-अजय की भिड़ंत, जानिए किसने मारी बाजी?

TV की 'सीता मैया' ने शेयर किया ऐसा वीडियो कि भड़क गए लोग, बोले- यह क्या कर रही हैं आप?

सुशांत केस: कैदियों के साथ डांस किया, उन्हें मिठाई बांटी, जेल में ऐसे बीते थे रिया चक्रवर्ती के 28 दिन

 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब