बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन एयरपोर्ट पर नजर आती हैं। हालांकि, सोमवार को जब वे एयरपोर्ट पर नजर आईं तो लोगों को उन्हें देखकर उर्फी जावेद की याद आ गई। जानिए क्यों...
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सारा अली खान को उनकी एक्टिंग के अलावा उनके लुक्स के लिए भी पहचाना जाता है। इसी बीच सोमवार को जब वे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं तो उन्हें देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को मॉडल उर्फी जावेद की याद आ गई। मजेदार बात तो यह है कि सारा को देखकर लोगों ने उर्फी को नसीहत तक दे दी।
दरअसल, उर्फी जावेद जहां अक्सर ही एयरपोर्ट पर अजीबो-गरीब आउटफिट्स में नजर आती हैं वहीं सारा सोमवार को व्हाइट सलवार-सूट में एयरपोर्ट पर नजर आईं। सारा की डीसेंसी देखते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी को टैग करते हुए कमेंट किया कि वो सारा से एयरपोर्ट लुक्स को लेकर थोड़े से टिप्स ले लें। एक यूजर ने कमेंट किया, 'उर्फी आपको इस वीडियो में देखकर सीख लेना चाहिए कि एयरपोर्ट पर किस ड्रेस और आउटफिट में जाया जाता है।' कुछ अन्य यूजर्स ने भी सारा की तारीफ करते हुए लिखा, 'कोई भी एथनिक ड्रेस को सारा से बेहतर तरीके से कैरी नहीं कर सकता।'
पढ़ें ये खबरें भी...
देखें क्या हुआ जब इस फैन ने की शहनाज गिल को छूने की कोशिश, मिला ऐसा रिएक्शन
जब एक्टर ने 15 साल की रेखा को बांहों में भरकर किया था 5 मिनट लंबा Kiss, बिगड़ गई थी एक्ट्रेस की हालत
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों