शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो वायरल हो जाती हैं। हाल ही में दोनों का एक और वीडियो वायरल हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) के फैन बने नजर आ रहे हैं। दरअसल, शाहिद और मीरा ने हाल ही में एक स्मार्ट टीवी के एड में साथ नजर आए हैं। मंगलवार को शाहिद ने इस एड का BTS (बिहांड द सीन्स) वीडियो शेयर किया। इसे शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, 'पार्टनर्स इन क्राइम।' इसमें शाहिद हैंड फैन पकड़कर पत्नी मीरा को हवा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे बोलते हैं, 'मैं मैडम का फैन। मैडम को पसीना नहीं आता पर फिर भी थोड़ा कूलिंग चाहिए। मैडम के बाल सेट नहीं हो रहे हैं। अभी मैडम मेरा पैसा काट लेगी।' बता दें कि शाहिद के इस फनी वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कृति सेनन भी देखकर मुस्कुराईं
शाहिद-मीरा के इस वीडियो को देखकर कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी लाफिंग इमोजी ड्रॉप किया है। इसके अलावा कपल के फैन भी इस वीडिया को देखकर हंस रहे हैं और शाहिद-मीरा की कैमिस्ट्री देखकर हार्ट इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं। कोई दोनों को Cute Couples बुला रहा है तो कोई इन्हें Adorable Couples बोल रहा है।
ये भी पढ़ें...
केआरके का नया दावा: जेल में सिर्फ पानी के साथ गुजारे 10 दिन, घट गया 10 किलो वजन
एक्सीडेंट, सेपरेशन और फिर कैंसर के बाद भी नहीं टूटी यह एक्ट्रेस, अब 6 साल बाद करने जा रही है कमबैक