सार

निशा रावल और करण मेहरा ने पिछले साल तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। दोनों अभी तक अपने बेटे काविश की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच दोनों एक दूसरे पर कई तरह के आरोप भी लगाते रहते हैं...

एंटरटेनमेंट डेस्क. टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) बीते काफी वक्त से अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। दोनों काफी वक्त से एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाते आ रहे हैं। हाल ही में जहां करण ने निशा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था तो वहीं अब निशा ने उनपर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है। दिशा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए करण द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों करण ने निशा पर आरोप लगाए थे कि उनका अपने मुंह बोले भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। अब निशा ने पहली बार इस बारे में बात की है।

करण अगर मदद नहीं कर सकते तो पीछे हट जाएं
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा ने कहा, 'मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी की जवाबदेह नहीं हूं। करण को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए और सभ्य तरीके से लड़ना चाहिए। प्लीज इसे बंद करिए। ये एक ड्रामा और मीडिया ट्रायल बन रहा है। मैं अपने बच्चे को अच्छे वातावरण में पालना चाहती हूं और अगर करण मेरी इसमें मदद नहीं कर सकते तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए। मुझे अपने और अपने बच्चे के लिए डर लग रहा है। अगर कल मेरा बच्चा ये वीडियो देखता है तो क्या होगा। अगर मैं घर से बाहर निकलती हूं और कोई मेरे बेटे के सामने ऐसा कुछ कहता है, तो क्या होगा?'

मैं नहीं, करण खेल रहे हैं सिंपथी कार्ड
निशा ने आगे कहा, 'आखिर में, मैं सिंपथी कार्ड नहीं खेल रही हूं। असलियत ये है कि करण सिंपथी कार्ड खेल रहा है। आप सब लोग मुझे अपनी जिंदगी जीने दीजिए। मैं इन लोगों और बातों पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि उन्हें (करण) भी अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। ये लोग सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं। मैं जो कुछ भी कर रही हूं, सिर्फ अपने बच्चे के लिए कर रही हूं। अगर करण कुछ करना चाहते हैं, तो उसके लिए एक प्रॉपर लीगल प्रोसीजर है।'

करण उल्टा मुझसे एलिमनी अमाउंट मांग रहे हैं
इसके अलावा निशा ने एलिमनी अमाउंट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी करण से एलिमनी की मांग नहीं की है। मैंने उनसे सिर्फ बच्चे की देख-रेख करने के लिए कहा है, लेकिन अगर वह यह नहीं करना चाहते तो अपने बच्चे की परवरिश करना मेरा सौभाग्य है। मैं चाहता हूं कि यह पूरा मामला खत्म हो जाए। पर करण इसे खत्म नहीं करना चाहते। उन्होंने फैमिली कोर्ट में नई काउंटर याचिका लगाई है जिसमें करण ने बच्चे की पूरी कस्टडी मांगी है और वह चाहते हैं कि मैं उन्हें एलिमनी दूं। 

2012 में हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि कि निशा और करण ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों ने पिछले साल तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी और अपने बेटे काविश की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके साथ ही निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर FIR दर्ज करवाई थी और पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया था। दोनों का बेटा कविश हाल में ही 5 साल का हुआ है।

ये भी पढ़ें...

कंगना रनोट स्टारर 'इमरजेंसी' में हुई इस साउथ इंडियन एक्टर की एंट्री, निभाएंगे इस पॉलिटिशियन का किरदार

केआरके का नया दावा: जेल में सिर्फ पानी के साथ गुजारे 10 दिन, घट गया 10 किलो वजन

एक्सीडेंट, सेपरेशन और फिर कैंसर के बाद भी नहीं टूटी यह एक्ट्रेस, अब 6 साल बाद करने जा रही है कमबैक