सीबीएसई बोर्ड छात्रों की समस्याओं के निवारण के बोर्ड 1 फरवरी से छात्रों के लिए हेल्पलाइन की सुविधा की शुरुआत करेगा।
वीडियो डेस्क। CBSE बोर्ड परीक्षा बेहद नजदीक हैं। ऐसे में कम समय में बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरा करना है। बोर्ड 1 फरवरी से छात्रों के लिए हेल्पलाइन की सुविधा की शुरुआत करेगा। इसके जरिए स्टूडेंट्स को ट्रेंड काउंसलर्स के साथ एकेडमिक और स्कूल संबंधी या व्यक्तिगत परेशानियां को शेयर करने का मौका मिलेगा। सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट अपनी समस्याए के लिए काउंसलर्स को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकेंगे। यह हेल्पलाइन सुविधा रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी। इसके पीछे मकसद यह है कि एग्जाम घोषित होने के बाद रिजल्ट संबंधी बातों पर भी अगर स्टूडेंट्स को किसी भी तरह का तनाव या शिकायत महसूस हो, तो वे काउंसलर्स से खुलकर बात कर सकें। ऐसे में इस हेल्पलाइन में पिछले 15 सालों से काम कर रही सीबीएसई काउंसलर डॉ शिखा रस्तोगी ने बताया कैसे दूर की जाती है बच्चों की परेशानी।