सोचा ना था UPSC का इंटरव्यू इतना खतरनाक होगा... ईशा सिंह से जानें सबसे बड़े एग्जाम को क्रैक करने का फॉर्मूला

वीडियो डेस्क। 24 सितंबर 2021 को UPSC 2020 (संघ लोक सेवा आयोग) का फाइनल रिजल्ट की घोषणा हुई। 761 कैंडिडेट्स अब अलग-अलग फील्ड में अफसर बनेंगे। Asianetnews Hindi ने 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 191 रैंक हासिल करने वाली ईशा सिंह (Isha Singh) से बातचीत की। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 24 सितंबर 2021 को UPSC 2020 (संघ लोक सेवा आयोग) का फाइनल रिजल्ट की घोषणा हुई। 761 कैंडिडेट्स अब अलग-अलग फील्ड में अफसर बनेंगे। Asianetnews Hindi ने 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी पर एक सीरीज चला रहा है। इस कड़ी में 191 रैंक हासिल करने वाली ईशा सिंह (Isha Singh) से बातचीत की। बेंगलुरू के नेशनल लॉ स्कूल से ग्रेजुएट ईशा को लॉ फर्म में 20 लाख रु. के पैकेज का ऑफर था, लेकिन इन्होंने देश में ही रहकर समाज सेवा का निर्णय लिया। पिता वाईपी सिंह जौनपुर के रामनगर विकास खंड क्षेत्र के जवंसीपुर गांव के निवासी हैं। ईशा का जन्म मुंबई में हुआ था। ईशा की शुरुआती शिक्षा लखनऊ के मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज व मुंबई के जेबी पेटिड एंड कैथेड्रल स्कूल में हुई।

Related Video