MPPSC मुख्‍य परीक्षा में कैसे करें टॉप, एक्सपर्ट ने बताई 7 अहम टिप्स

 मध्य प्रदेश में MPPSC की प्री एग्जाम हो चुकी है जल्द ही मुख्य परीक्षा का ऐलान हो सकता है ऐसे में हम लेकर आए हैं आपके लिए सटीक टिप्स। जिसे फॉलो कर आप ये एग्जाम फतह कर सकते हैं।

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में MPPSC की प्री एग्जाम हो चुकी है जल्द ही मुख्य परीक्षा का ऐलान हो सकता है ऐसे में हम लेकर आए हैं आपके लिए सटीक टिप्स। जिसे फॉलो कर आप ये एग्जाम फतह कर सकते हैं।  सिविल एवं राज्य सेवा परीक्षा के शिक्षक, कैरियर काउंसलर एवं लेखक अभिषेक खरे ने बताया कि कैसे MPPSC मुख्‍य परीक्षा की तैयारी करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने कुछ टिप्स भी दिए है। साथ ही बताया कि पैराग्राफ लेख, नंबर यानी कि मार्क्स के हिसाब से प्रश्नों की प्रकृति और साथ ही टाइम मैंनेजमेंट कैसे करें ये बताया गया है। 


1. मुख्‍य परीक्षा का उदेश्‍य राज्य सेवा परीक्षा में आपके चयन का काफी श्रेय मुख्य परीक्षा में आपको प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। इस कारण इस परीक्षा में विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि उनके द्वारा दिये गये उत्तरों में सारगमिता, मौलिकता, शब्द सीमा का पालन तथ्यों का समावेष, विषय का अच्छा व गहराई से ज्ञान, भाषा पर पकड़ तथा उत्तर की उत्कृष्ठता जैसे गुण विद्यमान है।

2. पैराग्राफ Or Point लेखन -आमतौर पर छात्र पैराग्राफ लेखन या प्वाइंटर अर्थात और वन लाइनर लेखन मैं यकीन रखते हैं और अनेक बार वह अपनी ही एप्रोच से लिखना चाहते हैं लेकिन मेरा सजेशन है कि आप पैराग्राफ या वन लाइन अप्रोच को लिखने की जगह आप क्वेश्चन की प्रकृति के अनुसार ही लेखन को एडजस्ट करें

3. नंबर यानी कि मार्क्स के हिसाब से प्रश्नों की प्रकृति
मुख्य रूप से प्रश्न पत्र A - और B भाग में में 3 अंक, 6 अंक और 15 अंक के प्रश्न आते हैं। प्रत्येक भाग में 150 अंक के प्रश्न आते हैं, यानी कुल 300 अंकों के प्रश्न आते हैं. 
4.शब्द सीमा के हिसाब से प्रश्नों की प्रकृति
3 अंकों के 15 प्रश्न आते हैं जिनके जवाब एक या दो लाइन में लिख कर देना पड़ते हैं। 
6 अंक के 10 प्रश्न आते हैं जिनके जवाब 100 शब्दों में देना पड़ते हैं।  सामान अध्ययन के चतुर्थ पेपर में यह शब्द सीमा 150 शब्दों की हो जाती है। 
15 अंकों के 3 प्रश्न आते हैं जिनके जवाब 300 शब्दों में देना पड़ते हैं। 


4. समय विभाजन कैसे करें 
आपके पास परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र को हल करने के लिए मोटे तौर 180 मिनट है, परन्‍तु 10 मिनट का मार्जिन लेते हुये आप इसे 170 मिनट ही माने और इसका विभाजन निम्न अनुसार करें ।
A. 3 अंक, 15 प्रश्न = 1-2 लाईन = 1 मिनट में एक प्रश्‍न को हल करें 
B. 6 अंक, 10 प्रश्न = 100/150 शब्दों = 4 मिनट में एक प्रश्‍न को हल करें
C. 15 अंक, 3 प्रश्न = 300 शब्‍द = 10 मिनट में एक प्रश्‍न को हल करें 
यानी 85 मिनट प्रत्‍येक खण्‍ड हेतु 


5.प्रश्न मैं पूछे जाने वाले शब्दों का अर्थ समझे
आलोचना (Critize) – इसमें में मुख्‍य रूप से कमियों को लिखा जाता है 
समाआलेचना (Critisism - analysis) – उत्‍तर लेखन के दौरान पूछे गये प्रश्‍नों के गुण, दोष, सामयिकता की विवेचना की जाती है
मूल्‍यांकन (Evalute) – विषय की उपयोगिता को बताना
अलोचनात्‍मक मूल्‍यांकन (Criticaly Evalute ) – विषय की उपयोगिता को बताना साथ ही गुण-दोष सहित निष्‍कर्ष बताना 
विश्‍लेषण (Analize) – विषय की जांच, और विश्‍लेषण करना 


6.  एक अच्‍छे गुणवत्ता युक्त उत्‍तर में निम्न विशेषताएं होना चाहिए
टू द प्‍वाइंट एप्रोच व विचारों की स्‍पष्‍टता 
लम्‍बे वर्णन के स्‍थान पर कम शब्‍दों में वर्णन
कुछ महत्‍वपूर्ण तथ्‍यों का समावेश से आरंभ किया जा सकता है कथन, कविता
चार्ट, डायग्राम व नक्‍शा का उपयोग आवश्‍यकता अनुसार 
शब्‍द सीमा का पालन
व्‍याकरण की गलतियां नहीं हो अच्‍दे शब्‍दों का इस्‍तेमाल
लेखन में एक सारगर्मिता हो 
प्रवाहपूर्ण उत्‍तर लेखन 
शब्‍दों को दोहराव न हो
व्‍यर्थ के अलंकरण/भूमिका न हो 

7. कैसे करें तैयारी मुख्‍य परीक्षा की 
प्रत्‍येक दिन कम से कम 1500 से 2500 शब्‍द लेखन का प्रयास करें
आपको 3 घण्‍टे में औसत रूप से 42 से 45 पेज लिखना पडे़गा
टाईम मैनेजमेंट का विशेष ध्‍यान रखे, घर पर भी उत्‍तर लेखन (100, 150, 300 शब्‍द) घड़ी देखकर लिखने का प्रयास करें
सम्‍पूर्ण सिलेबस को पूरा कवर करें 
प्रत्‍येक टॉपिक, सब टॉपिक को विस्‍तार से पढ़े
परिभाषायें, कथन, आदर्श वाक्‍य, कविताओं को आवश्‍यकतानुसार लिखकर रख लें, जिससे वह उत्‍तर लेखन में ना सिर्फ काम आ सके बल्कि उत्‍तर की क्‍वालिटी को भी बढ़ाये 
कम से कम 10-15 सामयिक व प्रचलित विषयों पर पूर्व से ही निबंध लिखकर प्रैक्टिस कर लें (5 निबंध 1000 शब्‍द/10 निबंध 250 शब्‍द) 
करेंट अफेयर्स, म.प्र. सामान्‍य अध्‍ययन पर विस्‍तार से अध्‍ययन 
शोसल मीडिया से दूरी बनाए रखें

01:24UP BEd JEE 2023 Admit Card: यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ इन बातों का रखें खास ध्यान, देंखे Video00:59KVS ऑनलाइन एग्जाम केस; सिस्टम हैक कर ऐसा कर रहा था काम, देखें लेटेस्ट वीडियो01:49APJ अब्दुल कलाम की ये 4 बातें गांठ बांध लीजिए... जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता 01:19कौन हैं श्रुति शर्मा? जो बनीं UPSC 2021 की टॉपर14:08सोचा ना था UPSC का इंटरव्यू इतना खतरनाक होगा... ईशा सिंह से जानें सबसे बड़े एग्जाम को क्रैक करने का फॉर्मूला02:47लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल रही मनपसंद नौकरी, ये 5 रणनीतियां आ सकती हैं आपके काम15:41कोरोनाकाल में नई सोच आपका बना देगी बेहतरीन Career, टेक गुरु ने दी बड़े काम की टिप्स13:22कैसे बनाएं पत्रकारिता में करियर, MCU के कुलपति से जानें वो सब कुछ जो आपको बना देगा एक सफल पत्रकार01:43तीसरी क्लास के बच्चे ने दुनिया भर में किया भारत का नाम रोशन, 7 साल की उम्र में पास की MTA की परीक्षा01:4412 घंटे पढ़ाई, जी तोड़ मेहनत... स्पीकर ओम बिरला की बेटी ने ऐसे क्रेक किया UPSC का एग्जाम, बताई अपनी जर्नी