एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को हुई। 533 पदों के लिए 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी
वीडियो डेस्क। एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को हुई। 533 पदों के लिए 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। प्रारंभिक परीक्षा का यह पेपर एमपीपीएससी का टिपिकल पेपर कहा जा सकता है जिसको हम औसत या मध्यम दर्जे के पेपर की श्रेणी में रखेंगे। यह बहुत ज्यादा कठिन पेपर नहीं था और इसमें जो क्वेश्चन है इस बार पूछे गए हैं उनमें मध्य प्रदेश के प्रश्नों की संख्या सर्वाधिक रही । मध्य प्रदेश के लगभग 30 प्रश्न पूछे गए जो कि पिछले वर्षों की एमपीपीएससी के औसत को देखते हुए तो बहुत ज्यादा है। शिक्षाविद अभिषेक खरे ने पेपर का एनालिसिस किया गया। पेपर में 5 प्रश्न ऐसे थे जिन्होंने स्टूडेंट्स को खूब परेशान किया।