सीबीएसई बोर्ड परीक्षा बेहद नजदीक हैं। ऐसे में कम समय में बच्चों को कैसे पढ़ाई करें। रिवीजन किसी सब्जेक्ट का करें। समय को कैसे मैनेज करें। साथ ही बच्चों की इस परीक्षा में अभिभावकों की क्या भूमिका है ये सब बता रहीं हैं
वीडियो डेस्क। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा बेहद नजदीक हैं। ऐसे में कम समय में बच्चों को कैसे पढ़ाई करें। रिवीजन किसी सब्जेक्ट का करें। समय को कैसे मैनेज करें। साथ ही बच्चों की इस परीक्षा में अभिभावकों की क्या भूमिका है ये सब बता रहीं हैं सीबीएसई काउंसलर डॉ शिखा रस्तोगी। माता- पिता को बच्चों पर कठोर नहीं होना चाहिए। ना कोई स्ट्रैस बच्चों को दें बच्चों का ध्यान रखें और संयम साथ उन्हें पढ़ाई करन के लिए प्रेरित करें।