भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पाड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे अपने बड़े भाई क्रुणाल की गेंदों पर छक्के-चौके लगाते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पाड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे अपने बड़े भाई क्रुणाल की गेंदों पर छक्के-चौके लगाते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक बॉल क्रुणाल के सर के ऊपर से निकलती है। इससे वे बाल-बाल खुद को बचाते हैं, जिसके बाद क्रिकेटर बड़े भाई से माफी भी मांगते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'पांड्या बनाम पांड्या, बड़े भाई मुझे लगता है मैंने वो ग्राउंड जीत लिया। सॉरी... मैनें तो आपके सिर पर ही एक शॉट दे मारा था।' दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है। इससे पहले ही पंड्या ब्रदर्स प्ले ग्राउंड में जमकर पसीना बहा रहे हैं। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। नेट पर हार्दिक पंड्या ने जमकर हाथ खोले और क्रुणाल की गेंदों को मैदान से बाहर पहुंचाया। हार्दिक और क्रुणाल दोनों टी-20 सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।