Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी

India 2025 Sports Achievements: 2025 भारत के खेल इतिहास में एक यादगार साल रहा। इस साल टीम इंडिया ने एक नहीं बल्कि 5 बड़े खिताब अपने नाम किए। पुरुष-महिला दोनों टीमों ने अलग-अलग खेलों में सफलता पाई।

Share this Video

2025 India Championship Tally: साल 2025 बस खत्म होने को है। ऐसे में ये साल भारत के स्पोर्ट्स फील्ड के लिए कैसा रहा आइए हम आपको बताते हैं-

चैंपियंस ट्रॉफी 2025
9 मार्च 2025 को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। ये भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। वन डे फॉर्मेट में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रन बनाए। वहीं, भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 4 विकेट से फाइनल मुकाबला जीता।

एशिया कप 2025
इसी साल अक्टूबर में हुए एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराया और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया। टी20 फॉर्मेट में हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 146 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, भारत ने 19.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से ये मैच जीता।

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपना पहला वनडे टाइटल जीता। 2 नवंबर को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली और पांच विकेट भी चटकाए।

ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप 2025
ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने अजेय रहते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाएं। जवाब में भारत ने केवल 12.01 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।

वूमेन कबड्डी वर्ल्ड कप 2025
इस साल महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भी भारत का दबदबा रहा। भारत ने लगातार अपना दूसरा टाइटल जीता। अजेय रहते हुए उसने फाइनल में चीन ताइपे को हराया और शक्तिशाली प्रदर्शन, कौशल ताकत और टीम स्पिरिट से इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। 

Related Video