
IND vs SA: रांची में पहले ODI में इन 5 सितारों से है जीत की सबसे बड़ी उम्मीद
IND vs SA match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले में सभी की नजर भारत के इन 5 खिलाड़ियों पर होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा की दमदार वापसी के साथ ही कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल से टीम को जीत की उम्मीदें हैं
Top 5 Indian Players To Watch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर, रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की कप्तानी जहां केएल राहुल के हाथों में है, तो साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में हाल ही में साउथ अफ्रीका ने 2-0 से भारत को टेस्ट सीरीज में हराया था। ऐसे में भारत की ओर से कौन से खिलाड़ी वनडे सीरीज में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, आइए एक नजर डालते हैं...
भारत-साउथ अफ्रीका ODI सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबले 30 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।