टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेटी के साथ मस्ती करते हुए मजेदार वीडियो शेयर किया है। रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा "आर्या के साथ उसके दोस्त के बार में गंभीर बातचीत। "
नई दिल्ली. टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बेटी के साथ मस्ती करते हुए मजेदार वीडियो शेयर किया है। रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा "आर्या के साथ उसके दोस्त के बार में गंभीर बातचीत। " अजिंक्य रहाणे 5 अक्टूबर को पिता बने थे, जब रहाणे की पत्नी राधिका ने एक बेटी को जन्मदिया था। रहाणे इस वीडियो में अपनी बेटी के साथ मराठी में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
रहाणे भारत की वनडे टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और इस समय वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रहाणे ने टेस्ट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें जल्द ही भारत की वनडे टीम में भी जगह मिलने की उम्मीद है। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट के नजरिए से भारतीय टीम में रहाणे की वापसी मुश्किल है। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपना दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में रहाणे को भारतीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद कम है।