संगरूर जिले की धुरी सीट इस चुनाव में हॉट सीट है। यहां से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के सिटिंग विधायक दलवीर गोल्डी ताल ठोंक रहे हैं। दलवीर बीते रोज एक गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे।
संगरूर। पंजाब विधानसभा चुनाव में नशा का मसला खूब गरमा रहा है। भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी तक इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस की घेराबंदी कर रही है। लेकिन, पंजाब में नशा का कारोबार किस कदर अपनी जड़ें जमा चुका है, इसका अंदाजा सोमवार को वायरल एक वीडियो को देखकर लगाई जा सकता है। संगरूर जिले की धुरी सीट पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक दलवीर गोल्डी एक गांव में वोट मांगने गए तो एक बुजुर्ग ने उनके सामने अजीब मांग रख दी, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया और हंसने लगे। कुछ लोगों ने तालियां बजाकर बुजुर्ग की मांग का स्वागत किया।
संगरूर जिले की धुरी सीट इस चुनाव में हॉट सीट है। यहां से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस के सिटिंग विधायक दलवीर गोल्डी ताल ठोंक रहे हैं। दलवीर बीते रोज एक गांव में चुनाव प्रचार करने गए। वहां से एक बुजुर्ग ने माइक हाथ में लिया और विधायक गोल्डी से कहा कि एमएलए साब हम आपसे कुछ नहीं मांग रहे हैं। गोलियां खा रहे हैं। बस, भुक्की का इंतजाम करवा दीजिए। भुक्की यानी चूरा पोस्त का नशा पंजाब में आम हो गया है।
पंजाब चुनाव में नशा रहता है हमेशा मुद्दा
यह भी पढ़ें-
पंजाब चुनाव: BJP ज्वाइन करने वाली एक्ट्रेस माही गिल का पहला रिएक्शन, महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात