व्यापारी सम्मेलन में नारेबाजी के बाद मंच छोड़ कर चले गए अखिलेश यादव, वीडियो वायरल

अखिलेश यादव जब भाषण दे रहे थे तब कुछ व्यापारी नारेबाजी कर रहे थे। अखिलेश ने कई बार उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद अखिलेश ने नारेबाजी कर रहे लोगों का मजाक ही उड़ाया, फिर भी वे नहीं मानें। इसके बाद अखिलेश यादव कहते हैं कि थोड़ा सा आराम कर लो?

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को लखनऊ में आयोजित में एक व्यापारी सम्मलेन को संबोधित करने पहुंचे थे। व्यापारियों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला। लेकिन अखिलेश यादव लगभग 17 मिनट तक ही व्यापारियों को संबोधित किया और फिर अचानक अपना भाषण बंद कर वहां से बिना कुछ कहे ही निकल गये। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।

नारेबाजी से परेशान होकर अखिलेश ने कहा-घन्यवाद

अखिलेश यादव जब भाषण दे रहे थे तब कुछ व्यापारी नारेबाजी कर रहे थे। अखिलेश ने कई बार उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद अखिलेश ने नारेबाजी कर रहे लोगों का मजाक ही उड़ाया, फिर भी वे नहीं मानें। इसके बाद अखिलेश यादव कहते हैं कि थोड़ा सा आराम कर लो? कौन से व्यापार से जुड़े हो? किस जिले से हो? कहां से आये हो? हालांकि इतनी देर तक अखिलेश यादव संयम खो चुके थे। शायद उन्हें एहसास हो चुका था कि वे यहां भाषण नहीं दे पायेंगे।

नारेबाजी से ना सिर्फ अखिलेश यादव बल्कि मंच पर खड़े नेताओं के चेहरे की हवाईयां उड़ीं हुईं थी। अखिलेश यादव के जब मना करने के और मंच पर खड़े नेताओं के बार-बार के इशारे पर भी जब नारेबाजी बंद नहीं हुई थी तो अखिलेश यादव बिना अपना भाषण पूरा किये अचानक अपने कागज़ उठाये और धन्यवाद बोलते हुए मंच की दूसरी छोर पर चले गये। इसके बाद उन्हें आभास हुआ कि बाहर निकलने का रास्ता तो दूसरी तरफ है तो वे वापस एग्जिट गेट की तरफ तेजी से बढ़े और तेजी से हॉल से बाहर निकल गये।

01:10महाकुंभ के पहले स्नान के अद्भुत वीडियोः 'जय श्री राम' का नारा और बढ़ते गए कदम02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट