जनता से पूछा कैसा नेता चाहिए? युवक बोला- 'पहले मैं मायावती का फैन था अब योगीजी का फैन हूं'

जनता से पूछा कैसा नेता चाहिए? युवक बोला- 'पहले मैं मायावती का फैन था अब योगीजी का फैन हूं'

Published : Jan 27, 2022, 07:38 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 07:43 PM IST

यहां के लोगों ने बताया कि दो बार से विधायक बन रहे पूर्व सीएम स्व. वीर बहादुर सिंह के बेटे फतेह बहादुर सिंह ने बहुत काम करवाया है। इससे पहले जब वो बसपा में थे, तभी इस गांव को शहर से जोड़ते हुए एक पुल का निर्माण करवाया। रस्ते की वजह से ये गांव पिछड़ा हुआ था। अब तो यहां के लोगों का भाग्य ही खुल गया है, यहां से अब फोर लेन भी जुड़ गया है। इसी तरह यहां के अधिकत्तर लोगों ने विधायक के नाम के साथ ही योगी पर अपनी मुहर लगाई।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में की राजनीति में नेता दलबदल के साथ अक्सर ये कहते रहते हैं कि उनके साथ उनके समर्थक उनकी जनता भी उसे दल में साथ आई है कहीं-कहीं ये बात सिद्ध भी होती है।। वहीं सबसे बड़ा मुद्दा विकास को ही बनाया जाता है लेकिन अभी भी बहुत सी जगह जहां पर विकास तो हुआ है लेकिन फिर भी कई समस्या देखने को मिलती हैं। कोई सरकार से खुश होता है तो कोई विपक्ष से।। हर पार्टी अपने नाम के साथ एक वोट बैंक ले कर चलती है। एशियानेट  हिंदी लो।।गो के बीच बनी ही रहती है और लोगो से उनके विचार जानने की कोशिश करती है।। हमारी टीम गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंची वहां के लोगों से बात की तो लोग बीजेपी से खासा खुश दिखे उन्होंने कहा कि पहले मायावती का फैन था अब योगीजी का फैन हूं।

एक व्यक्ति ने बोला कि मैं पहले मायावती का फैन था, अब योगीजी का फैन हूं। जी हां ऐशियानेट की टीम से बात करते हुए कैंपियरगंज विधानसभा के एक व्यक्ति ने ये बात इसलिए कही, क्योंकि उसके गांव को शहर से जोड़ने वाला पुल बसपा के शासन में ही बना था। वहीं अब ये गांव फोर लेन से जुड़ गया इसलिए वो व्यक्ति योगीजी का फैन हो गया। यहां के लोगों ने बताया कि दो बार से विधायक बन रहे पूर्व सीएम स्व. वीर बहादुर सिंह के बेटे फतेह बहादुर सिंह ने बहुत काम करवाया है। इससे पहले जब वो बसपा में थे, तभी इस गांव को शहर से जोड़ते हुए एक पुल का निर्माण करवाया। रस्ते की वजह से ये गांव पिछड़ा हुआ था। अब तो यहां के लोगों का भाग्य ही खुल गया है, यहां से अब फोर लेन भी जुड़ गया है। इसी तरह यहां के अधिकत्तर लोगों ने विधायक के नाम के साथ ही योगी पर अपनी मुहर लगाई।

07:49Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
35:14'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी
03:59ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
04:08ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
03:13कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस
06:169 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
05:57‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
05:06ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप
03:09कुत्ते हटेंगे तो चूहे बढ़ेंगे? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में तंज
03:34दिल्ली में पत्थरबाजी के पीछे कौन? सपा सांसद से होगी पूछताछ | CCTV से 30 की पहचान
Read more