वीडियो डेस्क। राममंदिर की नींव लगने के बाद सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। पत्र में पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को हिंदू राष्ट्र में उनके योगदान के लिए बधाई दी है। साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये भेजने की भी बात लिखी गई है। हालांकि पीआईबी फेक्ट चैक ने इस पत्र को फेक बताया है।
वीडियो डेस्क। राममंदिर की नींव लगने के बाद सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। पत्र में पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को हिंदू राष्ट्र में उनके योगदान के लिए बधाई दी है। साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये भेजने की भी बात लिखी गई है। हालांकि पीआईबी फेक्ट चैक ने इस पत्र को फेक बताया है। यानि कि पीएन मोदी की तरफ से राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये भेजने की बात झूठी साबित हुई। आपको बता दें कि अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर की नींव लगाई गई। इस दोरान अयोध्या को बेहद ही भव्य और सुन्दर सजाया गया। मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया। जिसे 2024 से पहले पूरा करने का लक्ष्य है।