वीडियो डेस्क। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है और उसका सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया गया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि रूस की कोरोना वैक्सीन परीक्षण के सभी मानकों पर खरी उतरी है। लेकिन परीक्षण के लिए अपनाए गए सभी मानक अधूरे हैं। रूस की वैक्सीन SPUTNIK v को दूसरे चरण में सिर्फ 76 लोगों पर टेस्ट किया गया है।
वीडियो डेस्क। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है और उसका सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया गया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि रूस की कोरोना वैक्सीन परीक्षण के सभी मानकों पर खरी उतरी है। लेकिन परीक्षण के लिए अपनाए गए सभी मानक अधूरे हैं। रूस की वैक्सीन SPUTNIK v को दूसरे चरण में सिर्फ 76 लोगों पर टेस्ट किया गया है। इतना ही नहीं तीसरे चरण के 2000 लोगों पर टेस्ट होने से पहले ही इसे कोरोना वैक्सीन के रूप में मंजूरी दे दी गई है। रूस की ये वैक्सीन सिर्फ 18 से 60 उम्र के लोगों के लिए है। बच्चों और बुजुर्गों को इसमें शामिल नहीं किया गया। इतना ही नहीं इस वैक्सीन का परीक्षण गर्भवती स्त्री और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर नहीं किया गया है। स्पुटनिक वी की वेबसाइट के अनुसार इसका पूरी तरह से उपयोग 1 जनवरी 2021 के बाद ही किया जा सकता है।