73 दिनों में कोरोना वैक्सीन आने का सच क्या है? कंपनी ने बताया झूठा है दावा

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। भारत में तीन वैक्सीन बन रही हैं। देसी वैक्सीन की रेस में सीरम इंस्टीट्यूट सबसे आगे है। कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए समझौता किया है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन  Covishield 73 दिन के भीतर बाजार में मिलने लगेगी। 

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। भारत में तीन वैक्सीन बन रही हैं। देसी वैक्सीन की रेस में सीरम इंस्टीट्यूट सबसे आगे है। कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए समझौता किया है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन  Covishield 73 दिन के भीतर बाजार में मिलने लगेगी। लेकिन अब कंपनी ने इन रिपोर्ट्स पर जवाब दिया है। कंपनी ने कहा, वैक्सीन 73 दिन में मिलेगी, यह केवल कयास है। वैक्सीन बाजार में तभी उतरेगी, जब इसका सफल ट्रायल होने के बाद इसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिलेगा। सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा, सरकार ने कंपनी को भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के उत्पादन और भंडारण की अनुमति दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इसे तभी बाजार में उतारा जाएगा, जब ट्रायल में यह सफल हो जाती है। ऑक्सफोर्ड की अभी ये वैक्सीन ट्रायल के तीसरे दौर में है। 

01:27मौत से पहले क्या ऐसी हो गई थी सिद्धार्थ शुक्ला की हालत? सीने पर हाथ रखे बैठे हैं,क्या ये है उनका आखिरी वीडियो?01:12पहाड़ों के बीच ट्रैफिक जाम में फंसे हजारों लोग, क्या आप जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई?02:21पानी को चीरकर ऊपर आ गई जमींन, लोगों ने कहा चमत्कार, एक्सपर्ट ने बताया कुछ और ही सच08:13WorldOralHealthDay: मुंह से जुड़ी गंभीर बीमारियों से दूर रखेंगे 3 टिप्स, हर दिन आप करते हैं ये गलतियां02:30फैक्ट चेक: जिसे कहा जा रहा एमडीएच वाले दादा जी का आखिरी वीडियो, उसकी हकीकत निकली कुछ और01:36Fake Check: राह चलती लड़की को उठा ले गए 3 गुंडे...2 महीने बाद इस दावे से वायरल हुआ वीडियो01:37Fake Check: क्या धूम धाम से मनाया PM मोदी ने अपना बर्थ डे? वायरल हो रहा है जश्न का वीडियो01:41Fake Check: राखी सावंत ने सीने पर पाकिस्तानी झंडा लपेट कर कराया है फोटोशूट? ट्रोल हुई तो दी ये सफाई01:15कंगना से विवाद के बाद सामने आया संजय राउत का 'हलकट जवानी' वीडियो, धड़ाधड़ हो रहा शेयर, जानें क्या है मामला01:09कंगना का ऑफिस गिराए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने BMC के पक्ष में किया ट्वीट? हो रहा वायरल