सलमान ने 'मां' के लिए बनाया खाना, अपने हाथों से बनाकर खिलाई ये खास डिश, जानें इसे बनाने की प्रोसेस

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बॉलीवुड के भाईजान यानी सुपरस्टार सलमान खान एक बेहतरीन एक्टर हैं, पर साथ ही अच्छे सिंगर से लेकर पेंटर और प्रोड्यूसर भी है. पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के दंबग खान एक उम्दा शेफ भी हैं। सलमान की ऑनस्क्रीन मम्मी रह चुकीं बीना काक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान कच्चा प्याज का अचार बना रहे हैं।  ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान कुकिंग में हाथ आजमाते हुए दिख रहे हैं। इसके पहले भी उनका कुकिंग वीडियो वायरल हो चुका है।

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बॉलीवुड के भाईजान यानी सुपरस्टार सलमान खान एक बेहतरीन एक्टर हैं, पर साथ ही अच्छे सिंगर से लेकर पेंटर और प्रोड्यूसर भी है. पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के दंबग खान एक उम्दा शेफ भी हैं। सलमान की ऑनस्क्रीन मम्मी रह चुकीं बीना काक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान कच्चा प्याज का अचार बना रहे हैं।  ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान कुकिंग में हाथ आजमाते हुए दिख रहे हैं। इसके पहले भी उनका कुकिंग वीडियो वायरल हो चुका है।

कैसे बनाए ये डिश

सामग्री:250 ग्राम प्याज1 चम्मच सौंफ1 चम्मच कलौंजी1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर।

नमक स्वादानुसार। 2 चम्मच कच्चा सरसों का तेल

विधि:- सबसे पहले प्याज को काट लें.- फिर एक बर्तन में प्याज, सौंफ, लाल मिर्च पाउडर, कलौंजी, नमक और तेल डालकर अच्छी चरह से मिक्स करें.- तैयार है कच्चे प्याज का अचार.

03:10Video: गर्मियों में कुछ ऐसे रखेंगी अपने परिवार का ख्याल... तो कभी नहीं होंगी ये जानलेवा बीमारियां01:39क्या कभी अपनाई है ये ट्रिक? आंच से सिर्फ फूलकर ही उतरेंगी रोटियां 00:59होटल की तंदूरी रोटी पर से विश्वास उठा देगा ये वीडियो, इस तरह थूककर रोटी बना रहा शख्स, देखें Video01:19सिर्फ 3 मिनट में बनकर तैयार होगी कोरोना को हराने वाली चाय, काढ़े का है बेहतरीन ऑप्शन04:01पान खाने वालों का ये है नया ठिकाना, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 'सोने का पान', देखें Video03:55डोसे वाले का रजनीकांत स्टाइल हुआ फेमस, बनाने से लेकर परोसने का अंदाज है निराला, देखिए Video02:03यहां चिड़िया या प्लेन नहीं, हवा में उड़ता है डोसा, सड़क किनारे ठेले वाले ने खोली उड़ने वाले डोसे की दुकान01:24तूफानी है चाय की ये नई रेसिपी, सिर्फ एक 'बम' घोलो और एक टाइम की चाय पी लो, देखिए Video02:47सलमान ने 'मां' के लिए बनाया खाना, अपने हाथों से बनाकर खिलाई ये खास डिश, जानें इसे बनाने की प्रोसेस