एशियानेट खास: सैलून जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान, जरा सी चूक दे जाएगा कोरोना

कोरोना वायरस को लेकर अनलॉक-1 लागू होने के साथ देश अब खुल रहा है। बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। कोविड-19 के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भी लोग अब कोरोना वायरस के साथ सामान्य जन-जीवन की ओर लौट रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर राजधानी के हेयर सैलून और ब्यूटी सैलून में नजर आती है।

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को लेकर अनलॉक-1 लागू होने के साथ देश अब खुल रहा है। बाजार ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। कोविड-19 के संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भी लोग अब कोरोना वायरस के साथ सामान्य जन-जीवन की ओर लौट रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर राजधानी के हेयर सैलून और ब्यूटी सैलून में नजर आती है। यहां वायरस के संक्रमण की रोकधाम के पुख्ता इंतजामों के बीच लोग भी खासे एहतियात बरते नजर आ रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके आपकों कुछ खास सावधानियां बरतनी होंगी, ताकि आप और आपका परिवार कोरोना वायरस से बचा रहे । वीडियो में देखिए  किन सावधानियों के साथ कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है।

 

इन 10 बातों का रखेंगे ख्याल तो कोरोना को देते रहेंगे मात:
1ग्राहकों के लिए सैलून में एंट्री के वक्त सैनिटाइजर उपलब्ध रहे
2 सैलून में काम करने वाले सभी लोग मास्क पहने रहें, ग्राहक भी मास्क लगाए हो तभी एंट्री मिले
3सैलून में पहुंचने वाले सबसे पहले हैंड सैनिटाइजर का यूज करें और फिर आगे बढ़ें
4 सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा
5किसी भी तरह के सैलून में ड्राई कट नहीं हो
6 सैलून में आने वाले ग्राहकों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी होगी
7सैलून में बाल सुखाने की मशीनों का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो
8 बाल धोते और काटते समय बैक्टीरिया से बचने के लिए दस्ताने पहनने होंगे
9 कस्टमर के बाल कटवाते वक्त मास्क पहनना पड़ेगा
10 बाल काटने से पहले हर चीज़ को संक्रमित रहित करना होगा
 

01:17World Milk Day 2023: क्या है और क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड मिल्क डे, जानिए सब कुछ इस वीडियो में03:10Video: गर्मियों में कुछ ऐसे रखेंगी अपने परिवार का ख्याल... तो कभी नहीं होंगी ये जानलेवा बीमारियां01:39क्या कभी अपनाई है ये ट्रिक? आंच से सिर्फ फूलकर ही उतरेंगी रोटियां 00:59होटल की तंदूरी रोटी पर से विश्वास उठा देगा ये वीडियो, इस तरह थूककर रोटी बना रहा शख्स, देखें Video01:19सिर्फ 3 मिनट में बनकर तैयार होगी कोरोना को हराने वाली चाय, काढ़े का है बेहतरीन ऑप्शन04:01पान खाने वालों का ये है नया ठिकाना, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 'सोने का पान', देखें Video03:55डोसे वाले का रजनीकांत स्टाइल हुआ फेमस, बनाने से लेकर परोसने का अंदाज है निराला, देखिए Video02:03यहां चिड़िया या प्लेन नहीं, हवा में उड़ता है डोसा, सड़क किनारे ठेले वाले ने खोली उड़ने वाले डोसे की दुकान01:24तूफानी है चाय की ये नई रेसिपी, सिर्फ एक 'बम' घोलो और एक टाइम की चाय पी लो, देखिए Video02:47सलमान ने 'मां' के लिए बनाया खाना, अपने हाथों से बनाकर खिलाई ये खास डिश, जानें इसे बनाने की प्रोसेस