खुले बोरवेल की वजह से एक और बच्ची की जान चली गई। यह मामला हरियाणा के करनाल का है। घटना रविवार दोपहर हुई, जब खेलते समय एक 5 साल की बच्ची 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। रेस्क्यू करके सोमवार बच्ची को निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
करनाल. तमाम अपीलों और सख्ती के बावजूद लोगों की लापरवाही जारी है। खुले बोरवेल ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। घटना यहां के हरीसिंहपुरा की है। बच्ची रविवार दोपहर करीब 3 बजे खेलते समय 50 फीट गहरे बोरवेल में सीधे सिर के बल जा गिरी थी। आशंका है कि वो बोरवेल में झांककर देख रही होगी। सोमवार सुबह करीब 9 बजे रेस्क्यू टीम ने बच्ची को बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। NDRF का कहना है कि बच्ची मुंह के बल बोरवेल में गिरी होगी। इससे मिट्टी धंस गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिजन लक्ष्मण बैरागी ने बताया कि शिवानी खेलते वक्त अचानक गायब हो गई थी। उसे काफी देर तक ढूंढ़ा गया। फिर बोरवेल को लेकर आशंका हुई। तब मोबाइल का वीडियो मोड चालू करके उसे बोरवेल में डाला। वीडियो में शिवानी के पैर नजर आए। इसके बाद रात 9 बजे घरौंडा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची NDRF की 97 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने मां की आवाज रिकॉर्ड कराके शिवानी तक पहुंचाई, ताकि उसका खौफ कम हो सके। मां ने कंपकंपाती आवाज में अपनी बेटी को पुकारा। पूरी रात रेस्क्यू जारी रहा। सुबह जब बच्ची को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।