पंजाब के संगरूर की यह दिल दहलाने वाली घटना सड़कों पर घूमते आवारा जानवरों के खतरे से अलर्ट करती है। यह वीडियो 13 अगस्त का है। आवारा जानवर लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।
संगरूर. सड़कों पर भटकते आवारा जानवर लोगों की जिंदगी के लिए कितने खतरनाक साबित हो रहे हैं, यह घटना इसका एक उदाहरण है। देखिए कैसे एक सांड पीछे से आया और पुलिसवाले को अपने सींगों में फंसाकर हवा में उछाल दिया। 13 अगस्त की दिल दहलाने वाली इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। हादसा सिनेमा चौक पर हुआ। पुलिसवाले को पटकने के बाद सांड उसके पास ही खड़ा रहा। हालांकि दो लोगों ने दौड़कर पुलिसवाले को वहां से उठाकर दूर किया।